Advertisement

मायावती ने राज्यसभा में उठाई कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग

मायवती ने कांशीराम को लेकर छपे दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर भी सवाल उठाया और कहा कि ये सब पार्टियां दलितों के लिए कुछ नहीं कर रही हैं. सिर्फ वोट की राजनीति कर रही हैं.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा में कांशीराम को भारत देने का मुद्दा उठाया. बसपा के संस्थापक रहे कांशीराम की जयंती पर मायावती ने कांशीराम को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से छपवाए गए विज्ञापन पर भी सवाल उठाए.

मायावती ने कहा , 'कांग्रेस, बीजेपी और दूसरी पार्टियां अंबेडकर और कांशीराम की जयंती सिर्फ वोट की खातिर मनाती हैं.' उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि RSS एक ओर जयंती मनाने की बात करता हैं तो दूसरी ओर आरक्षण के खिलाफ भी है. आरएसएस हमेशा आरक्षण को बदलने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

उन्होंने कांशीराम को लेकर छपे दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर भी सवाल उठाया और कहा कि ये सब पार्टियां दलितों के लिए कुछ नहीं कर रही हैं. सिर्फ वोट की राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कांशीराम को भारत रत्न दिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement