Advertisement

राज्यसभा में जेटली का जवाब- कांग्रेस ने सिर्फ नारे दिए, काम नहीं

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट चर्चा पर जवाब देते हुए सबसे पहले आंध्र प्रदेश के सांसदों की चिंता पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से बैठकों का दौर जारी है. राज्य के दो हिस्सों में बंट जाने के बाद कई योजनाओं पर काम हो चुका है और कई योजनाओं पर काम चल रहा है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्री अरुण जेटली
अशोक सिंघल/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

संसद के बजट सत्र के पहले चरण का आज अखिरी दिन था. वित्त मंत्री अरुण जेटली राज्य सभा में बजट पर जवाब दिया. राज्य सभा में गुरुवार को बजट पर चर्चा के लिए देर रात तक बहस चली थी. वित्त मंत्री ने कल लोकसभा में बजट पर जवाब भी दिया था. इस बीच टीडीपी सांसदों ने अपना विरोध वापस ले लिया है, माना जा रहा है कि सरकार ने उनकी मांगें मान ली है.

Advertisement

LIVE UPDATES

-वित्त मंत्री के जवाब के बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही 5 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी. इसी के साथ राज्यसभा में बजट पर चर्चा का पहला चरण खत्म हो गया.

- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए जेटली ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में डॉक्टर अच्छा था लेकिन सरकार एक खराब मरीज थी.

- वित्त मंत्री ने कहा कि बैंक का स्वास्थ्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. लेकिन सरकार अब स्वास्थ को सुधारने के लिए काम कर रही है जिससे निश्चित तौर पर बैंक मजबूत होंगे.

- अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी एक नई टैक्स व्यवस्था है. पुरानी व्यवस्था में कई तरह के टैक्स थे. लेकिन कुछ लाख टैक्स पेयर थे. वहीं जीएसटी के दायरे में टैक्स पेयर 1 करोड़ के पार जा चुके हैं. जेटली ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में जीएसटी का कलेक्शन और बढ़ने के पूरे आसार हैं.

Advertisement

अरुण जेटली ने कहा कि इस साल उन्हें इनकम टैक्स कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद थी. हाल में आए आंकड़ों के मुताबिक इनकम टैक्स कलेक्शन 19 फीसदी बढ़ा है. जेटली ने कहा कि जीएसटी के तहत हर राज्य को 14 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ की गारंटी दी गई है. इसके के लिए जीएसटी सेस को रेवेन्यू खर्च में शामिल किया गया है न कि केन्द्र सरकार का कोई खर्च कम किया गया है.

- वित्त मंत्री जेटली ने यूपीए के पिछले तीन साल में वित्तीय घाटे, जीडीपी, महंगाई दर के आंकड़ों के जरिए एनडीए सरकार से तुलना की. उन्होंने कहा कि महंगाई दर आपकी सरकार में दहाई के अंकों तक पहुंची थी, जबकि हमारी सरकार में इस साल का औसत आंकड़ा 4 से भी कम है. 

- वित्त मंत्री ने कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 55 साल में आपकी सरकार ने सिर्फ नारे नहीं दिए, काम पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि हर गांव-घर में बिजली देने का काम हो रहा है. आधार और जीएसटी जैसी योजनाओं को हमारी सरकार ने सही ढंग से लागू करके दिखाया. 

- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट चर्चा पर जवाब देते हुए सबसे पहले आंध्र प्रदेश के सांसदों की चिंता पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से बैठकों का दौर जारी है. राज्य के दो हिस्सों में बंट जाने के बाद कई योजनाओं पर काम हो चुका है और कई योजनाओं पर काम चल रहा है. 

Advertisement

- सांसदों के भाषण के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने सदन में हंगामे और कार्यवाही में बाधा के लिए चिंता व्यक्त की. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि जब अगले चरण में बजट पर चर्चा होगी तब सदन के सभी सांसद सदन में मर्यादित व्यवहार करेंगे, ताकि कार्यवाही को सुचारू रूप से जारी रखा जा सके.

- सदन में सीपीआई सांसद डी राजा, इनेलो सांसद राजकुमार कश्यप, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला, सपा सांसद संजय सेठ, अकाली सांसद नरेश गुजरात, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी, डीएमके सांसद तिरुची शिवा, बीजेपी सांसद विकास महात्मे, कांग्रेस सांसद राज बब्बर, राजीव गौडा, AAP सांसद सुशील गुप्ता समेत कई अन्य सांसदों ने बजट पर अपनी बात रखी.

- टीएमसी सांसद ने डेरेक ओ ब्रायन ने सदन में आम बजट पर चर्चा की बजाय रेल बजट पर वित्त मंत्री पीयूष गोयल से 12 सवाल किए. उन्होंने रेलवे के राजस्व, बुलेट ट्रेन जैसे मुद्दों को सदन में उठाया. डेरेक ने कहा कि सरकार ने रेलवे को नजरअंदाज किया है.

- राज्यसभा में सपा सांसद नीरज शेखर ने बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि सरकार किसानों को डेढ़ गुना दाम देने के नाम पर धोखा दे रही है. सपा सांसद ने केंद्र सरकार की जन धन योजना, उज्जवला योजना समेत कई योजनाओं का ब्यौरा देते हुए इन्हीं जमीन पर विफल बताया. साथ ही उन्होंने बैंकों के NPA का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री से पूछा कि वो सदन को बताएं एनडीए सरकार आने के बाद बैंकों ने कितना पैसा उद्योगपतियों को दिया.

Advertisement

- लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सांसद राफेल डील की कीमत बताने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 5 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी. इसी के साथ लोकसभा में बजट सत्र का पहला चरण खत्म हो गया है.

- राज्यसभा में सपा सांसद नीरज शेखर बजट पर अपनी बात रख रहे थे, इसी दौरान टीडीपी सांसदों ने फिर से वेल में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. नीरज शेखर के संबोधन के बीच ही सभापति ने सदन की कार्यवाही को 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

- एनसीपी के सांसद माजिद मेनन ने राज्यसभा में एयर फोर्स के अफसर अरुण मारवाह के हनी ट्रैप मामले पर सरकार से जवाब मांगा है. नोटिस में गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से सदन को इस मामले की पूरी जानकारी देने को कहा गया है.

लोकसभा में उठा राफेल का मुद्दा

लोकसभा में आज राफेल रक्षा सौदे पर भी हंगामा हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को आरोप लगाया था कि वो इस मुद्दे पर बोलना चाहते थे लेकिन उन्हें सदन में मौका दिए बिना ही लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी.

इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में बजट पर जवाब देते हुए राफेल डील का मुद्दा भी उठाया था. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेते हुए सदन में कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष पहले पूर्व रक्षा मंत्री प्रणब मुखर्जी से रक्षा सौदों का विस्तृत ब्यौरा लेकर आएं फिर हमारी सरकार पर आरोप लगाएं.

Advertisement

राहुल गांधी ने राफेल डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि रक्षा मंत्री इस डील का सच छुपा रही हैं. पहले उन्होंने राफेल हवाई जहाज की कीमत उजागर करने की बात कही थी लेकिन अब वो राष्ट्रहित का बहाना बनाकर सौदे की कीमत बताने से बच रही हैं.

गुरुवार को सदन में कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के सांसदों में भी राहुल गांधी की मांग का समर्थन करते हुए उन्हें सदन में बोलने देने की अपील की थी लेकिन इससे पहले ही सभापति ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. राहुल ने दलील दी थी कि नियम के मुताबिक वित्त मंत्री ने अपने जवाब में सीधे उनका नाम लेकर संबोधित किया था और ऐसे में उन्हें अपनी सफाई देने का मौका मिलना चाहिए था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement