Advertisement

31 जनवरी से शुरू होगा संसद का सत्र, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट

बजट सत्र को पहले बुलाया जा रहा है क्योंकि सरकार चाहती है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए धन का आवंटन एक अप्रैल से हो जाए. इसी समय से वित्त वर्ष की शुरूआत होती है.

संसद भवन संसद भवन
रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) की मंगलवार को संसद भवन में बैठक हुई. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. आम तौर पर बजट सत्र फरवरी के आखिरी सप्ताह में बुलाया जाता है लेकिन इस साल बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा. बजट सत्र का पहला सेशन 31 जनवरी से 9 फरवरी तक होगा. 31 जनवरी को राष्ट्रपति संसद के दोनों सत्रों को संबोधित करेंगे. वहीं आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को लाया जाएगा.

Advertisement

बजट सत्र को पहले बुलाया जा रहा है क्योंकि सरकार चाहती है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए धन का आवंटन एक अप्रैल से हो जाए. इसी समय से वित्त वर्ष की शुरूआत होती है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की. वित्त मंत्री अरुण जेटली , विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार समेत अन्य सीसीपीए के सदस्य हैं.

राज्यों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श कर सकते हैं जेटली
वित्त मंत्री अरूण जेटली चार जनवरी को जीएसटी परिषद की बैठक समाप्त होने के बाद राज्यों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श करेंगे. जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक मंगलवार से शुरू होगी. इसमें करदाताओं पर नियंत्रण के जटिल मुद्दे पर विचार किया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि बुधवार को परिषद की बैठक संपन्न होने के बाद वित्त मंत्री राज्यों के मंत्रियों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श करेंगे और केंद्रीय बजट के बारे में उनकी अपेक्षा को जानेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement