Advertisement

BJP सांसद ने कहा- राम मंदिर मोदी सरकार की प्राथमिकता नहीं

एक ओर देश के हिंदूवादी संगठन अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने की हिमायत कर रहे हैं, दूसरी ओर बीजेपी सरकार इस मुद्दे पर एकदम सधा हुआ बयान दे रही है. अब फैजाबाद से बीजेपी के सांसद लल्लू सिंह ने कहा है कि राम मंदिर मोदी सरकार की प्राथमिकता नहीं है.

नरेंद्र मोदी के साथ लल्लू सिंह (फाइल फोटो) नरेंद्र मोदी के साथ लल्लू सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

एक ओर देश के हिंदूवादी संगठन अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने की हिमायत कर रहे हैं, दूसरी ओर बीजेपी सरकार इस मुद्दे पर एकदम सधा हुआ बयान दे रही है. अब फैजाबाद से बीजेपी के सांसद लल्लू सिंह ने कहा है कि राम मंदिर मोदी सरकार की प्राथमिकता नहीं है.

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने इस बारे में खबर छापी है. लल्लू सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी समाज में हर वर्ग के बीच सौहार्द बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे राम मंदिर बनावाने की जगह फिलहाल देश की गरिमा बढ़ाने और सीमा की सुरक्षा को तरजीह दे रहे हैं.

Advertisement

सांसद ने कहा कि कोई भी राम के जन्म-स्थान पर मंदिर का निर्माण नहीं रोक सकता, पर अभी इसके लिए माकूल वक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को इस काम के लिए और वक्त दिया जाना चाहिए.  

गौरतलब है कि बीजेपी के सांसद विनय कटियार ने मंगलवार को यह कहकर अयोध्या विवाद को हवा दी थी कि राम मंदिर के निर्माण में हो रही देरी से लोगों में मोदी सरकार के खि‍लाफ गुस्सा बढ़ रहा है. कटियार ने कहा था कि भूमि बिल की तरह राम मंदिर पर सहमति बनाकर इस मसले को जल्द सुलझा लेना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा था कि राम मंदिर का मुद्दा देश के आर्थ‍िक विकास के लिए अहम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement