Advertisement

बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज जेल से रिहा

बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज जेल से रिहा हो गया है. योगेश राज को 10 दिन पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिली थी. जमानत का आदेश गुरुवार शाम जेल पहुंचा.

बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी है योगेश राज (फाइल फोटो) बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी है योगेश राज (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • बुलंदशहर,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

  • बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज जेल से रिहा
  • योगेश राज को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज जेल से रिहा हो गया है. योगेश राज को 10 दिन पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. जमानत का आदेश गुरुवार शाम जेल पहुंचा. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 3 दिसंबर को गौकशी के बाद हिंसा हुई थी. आरोपी योगेश राज बजरंग दल का जिला संयोजक था.

Advertisement

बुलंदशहर हिंसा मामले में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस हिंसा के मुख्य आरोपियों में योगेश राज का नाम शामिल है. घटना के वक्त आरोपी बजरंगदल का जिला संयोजक था. हिंसा के एक महीने बाद जाकर योगेश राज की गिरफ्तारी हो सकी थी. योगेश राज के खिलाफ देशद्रोह का मामला चल रहा है, जिसमें आरोपी को जमानत मिली है.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा के मामले में आरोपियों पर राजद्रोह की धारा भी लगी है. योगी सरकार ने राजद्रोह की धारा लगाने की अनुमति दी थी. बुलंदशहर के कोतवाली स्याना के गांव चिंगरावठी में गोकशी के बाद हिंसा हुई थी, जिसमें एक युवक और इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement