Advertisement

बुंदेलखंड में फिर खेला गया खनन का खूनी खेल

बुंदेलखंड में खनन माफिया के बीच फिर चली गोली, एक मौत. पुलिस का कयास हादसे के पीछे लूटमार

जारी बालू खनन का खूनी खेल जारी बालू खनन का खूनी खेल
संध्या द्विवेदी/मंजीत ठाकुर
  • ,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

झांसी। बुंदेलखंड में एक बार फिर बालू के अवैध खनन को लेकर टकराव की तस्वीरें सामने आने लगीं हैं. दो दिन पहले ही गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने मशीनों से अवैध खनन कराने तथा खनन कारोबारियों द्वारा किसानों को सताए जाने की शिकायत की थी, शिकायत के दो दिन बाद ही गरौठा के ही धसान नदी पर स्थित देवरी घाट पर दो पक्षों में हुई फायरिंग में एक खदान कर्मचारी की मौत हो गई. दो लोग घायल भी हो गए.

Advertisement

पुलिस इस मामले को लूट की घटना से जोड़कर देख रही है, लेकिन स्थानीय लोग इसे घाट पर अवैध खनन के लिए सक्रिय दो गुटों में टकराव की घटना बता रहे हैं. यहां अवैध खनन के आगे जब प्रशासन भी बेबस नजर आने लगा तो विधायक राजपूत ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया है.

ताजा घटना मंगलवार की है. झांसी जनपद के ककरबई थाना क्षेत्र में सुबहदेवरी बालू घाट गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया. यहां बालू खनन कराने वाली कंपनी आरएसआई वर्ल्ड स्टोन प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारियों पर गोलियां चलाईं गईं, जिसमें एक कर्मचारी मुश्ताक की मौत हो गई. इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन वारदात की स्पष्ट वजह पुलिस अब तक नहीं बता पाई है.

पुलिस मान रही लूट की घटना

Advertisement

पुलिस इस घटना को लेकर जांच में लग गई है. पुलिस अधीक्षक देवेश पांडेय का कहना है कि घटना बालू के कारोबार को लेकर नहीं हुई है, बल्कि यह लूट कामामला है. इसमें कैश लूटा गया है. जांच चल रही है और जल्द ही आरोपीगिरफ्तार होंगे. वहीं, लोगों का कहना है कि घाट से बालू उठाने को लेकरदो पक्षों में झगड़ा हुआ और फायरिंग में एक की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

विधायक ने विधानसभा में उठाया अवैध खनन का मामला

झांसी जिले में होने वाले बालू के अवैध खनन के मुद्दे को विधायक जवाहर राजपूत ने विधानसभा में भी उठाया है. दो दिन पहले ही उन्होंने डीएम झांसी को भी इस बात की जानकारी दी थी कि बालू के घाटों पर मशीनों से अवैध खनन कराया जा रहा है साथ कि किसानों के खेतों को जबरन रौंदा जा रहा है.

यहां कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को एमएलए जवाहर राजपूत ने विधानसभा मेंसवाल उठाते हुए बालू घाटों पर पोकलैंड और एलएनटी मशीनों के प्रयोग परकार्रवाई करने व मजदूरों से बालू खनन कराने की बात कही. जवाहर ने बताया कि उनकी मांग पर सरकार ने मशीनों से बालू उठाने वाले खनन ठेकेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement