Advertisement

बुराड़ी कांडः मौत से पहले 5 दिन भाटिया परिवार ने ऐसे की थी तैयारी

दिल्ली के बुराड़ी में खुदकुशी करने से पहले पांच दिन तक भाटिया परिवार के सदस्यों ने दिन रात मौत की तैयारी की थी. उस परिवार ने उन पांच दिनों में क्या-क्या किया और किस तरह से जान देने की तैयारी की. आइए हम आपको बताते हैं. आज तक की टीम ने उनके हर दिन की जानकारी जुटाई है.

पुलिस के लिए बुराड़ी कांड एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है पुलिस के लिए बुराड़ी कांड एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

दिल्ली के बुराड़ी में खुदकुशी करने से पहले पांच दिन तक भाटिया परिवार के 11 सदस्यों ने दिन रात मौत की तैयारी की थी. उस परिवार ने उन पांच दिनों में क्या-क्या किया और किस तरह से जान देने की तैयारी की. आइए हम आपको बताते हैं. आज तक की टीम ने उनके हर दिन की जानकारी जुटाई है.

26 जून 2018

Advertisement

भाटिया परिवार के लोग सामान्य से ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे थे. पुलिस को मिले सीसीटीवी के वीडियो में सविता पूजा के लिए थाली और हवन की सामग्री घर में ले जाती दिख रही हैं. वीडियो में उनके हाथ में कुछ अन्य सामान भी है, जिसे पुलिस इस क्रिया से संबंधित ही मान रही है.

27 जून 2018

ललित एक पॉलीथीन में सामान ला रहा है. पॉलीथीन में काले रंग का कपड़ा और डॉक्टर टेप नजर आ रही है. क्रिया के अंतिम दिन परिवार के सदस्यों के मुंह पर बांधने के लिए काले कपड़े और डॉक्टर टेप का इस्तेमाल किया गया था.

28 जून 2018

ललित शाम को अकेले कहीं जाते दिख रहे हैं और जब वह घर वापस आता है, तो उनके हाथ में सामान से भरे दो बैग हैं. एक बैग में हवन सामग्री भी साफ दिखाई दे रही है.

Advertisement

29 जून 2018

ललित का भाई भूपेन्द्र इलाके के एक मंदिर के पुजारी से मिला. पुजारी से उन्होंने पूजा से संबंधित सामान की सूची तैयार कराई थी. वारदात वाले दिन भी भूपेन्द्र इस पुजारी से मिले थे और सामान लेकर आया था.

30 जून 2018

रात करीब 10 बजकर 04 बजे नीतू और उसकी मां सविता वारदात में इस्तेमाल स्टूल लाते हुए दिखीं. घर आने के बाद नीतू फिर से कहीं जाती हुई दिखाई दे रही हैं. और इसी दिन बच्चे भी घर के नीचे बनी दुकान से खरीदकर बिजली के तार ले जाते हुए दिखाई दिए थे. इसके बाद वही रात इस परिवार की आखरी रात साबित हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement