Advertisement

बर्दवान यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हमला, TMC पर आरोप

पश्चिम बंगाल के बर्दवान यूनिवर्सिटी में हड़ताल पर बैठे छात्रों पर हमला करने का मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी परिसर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर कुछ बाहर लोगों ने हमला किया और उन्हें पीटा. हमले में घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

प्रियंका झा
  • बर्दवान,
  • 27 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

पश्चिम बंगाल के बर्दवान यूनिवर्सिटी में हड़ताल पर बैठे छात्रों पर हमला करने का मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी परिसर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर कुछ बाहर लोगों ने हमला किया और उन्हें पीटा. हमले में घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पश्चिम बंगाल के बर्दवान यूनिवर्सिटी के कुछ थर्ड ईयर के एक्जाम की तारीख बढ़ाने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे. इस दौरान कुछ अज्ञात लोग यूनिवर्सिटी परिसर में घुसे और जबरन प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की और फिर कुछ छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में घायल हुए छात्रों में कई लड़कियां भी शामिल हैं.

Advertisement

तृणमूल नेताओं पर आरोप
यूनिवर्सिटी परिसर में अज्ञात लोगों ने घुसकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बांस की छड़ियों और लाठी से पीटा. पीड़ित छात्रों के मुताबिक यह हमला TMC के छात्र नेताओं ने कुछ बाहरी लोगों के साथ मिलकर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement