Advertisement

लूट का विरोध करने पर व्यापारी की हत्या

यूपी के मेरठ में बदमाशों ने व्यापारी की दुकान में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर मालिक को गोली मार दी. इस घटना के बाद आनन-फानन में व्यापारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है.

यूपी के मेरठ में घटी घटना यूपी के मेरठ में घटी घटना
मुकेश कुमार/अभिषेक रस्तोगी
  • मेरठ,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

यूपी के मेरठ में बदमाशों ने व्यापारी की दुकान में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर मालिक को गोली मार दी. इस घटना के बाद आनन-फानन में व्यापारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, शहर के थाना ट्रांसपोर्ट इलाके की नवीन मंडी में बुधवार की शाम को एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे. वे व्यापारी मीनू की दुकान में घुसे और बन्दूक की नोंक पर लगभग सवा दो लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया. इसके बाद बदमाश तिलहन व्यापारी पवन गोयल से कैश मांगने लगे. मना करने पर गोली मार दी.

पुलिस के मुताबिक, आसपास के व्यापारी घायल पवन गोयल को लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. मृतक व्यापारी के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज करके आरोपी बदमाशों की तलाश कर रही है. वहीं, वारदात के बाद व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement