Advertisement

दिल्लीः बड़े भाई के दोस्तों ने चाकू मारकर की हत्या

दिल्ली में एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक के बड़े भाई के दोस्त थे. शराब के विवाद को लेकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

दिल्ली में एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक के बड़े भाई के दोस्त थे. शराब के विवाद को लेकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

हत्या की यह वारदात उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके की है. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विजय सिंह ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे सुनील डोंगा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई.

Advertisement

डीसीपी के मुताबिक हत्या की इस वारदात से पहले रात में आरोपी नीरज, विक्की, आजाद और दिनेश का मृतक सुनील के बड़े भाई सुभाष के साथ विवाद हुआ था. चारों आरोपी मृतक के भाई सुभाष के दोस्त थे.

विवाद होने के बाद चारों आरोपी दोस्त सुभाष को मारने के इरादे से उसके घर गए थे, लेकिन वहां उन्हें सुनील मिला. उसे देखते ही आजाद ने उस पर कई बार चाकू से वार किए और पत्थर से हमला भी किया. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

डीसीपी विजय ने बताया कि बाद में गंभीर रूप से घायल पीड़ित को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है, लकिन अन्य आरोपी फरार हैं.

पुलिस ने मृतक सुनील के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement