Advertisement

PM मोदी के विदेश दौरे के बाद होगा मंत्रि‍मंडल में फेरबदल

महज पांच महीने के भीतर नरेंद्र मोदी सरकार अपने दूसरे कैबिनेट विस्तार के लिए तैयार है. लेकिन मंत्रीपरिषद में जोड़-घटाव की प्रक्रिया के लिए देश को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल से शुरू हो रही अपनी आठ दिवसीय विदेश दौरे से लौटने के बाद कैबिनेट का विस्तार करेंगे.

मोदी कैबिनेट के मंत्रीगण मोदी कैबिनेट के मंत्रीगण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

महज पांच महीने के भीतर नरेंद्र मोदी सरकार अपने दूसरे कैबिनेट विस्तार के लिए तैयार है. लेकिन मंत्रीपरिषद में जोड़-घटाव की प्रक्रिया के लिए देश को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल से शुरू हो रही अपनी आठ दिवसीय विदेश दौरे से लौटने के बाद कैबिनेट का विस्तार करेंगे.

इससे पहले खबर थी कि मोदी विदेश दौरे पर जाने से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. लेकिन अब यह स्प्ष्ट हो गया है कि कैबिनेट का विस्तार पीएम के विदेश दौरे के बाद होगा. प्रधानमंत्री 9 अप्रैल को तीन देशों के विदेश दौरे पर रवाना हो रहे हैं. वह सबसे फ्रांस जाएंगे, जिसके बाद वह जर्मनी और फिर कनाडा पहुंचेंगे.

Advertisement

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास
मोदी सरकार के मंत्रि‍मंडल विस्तार को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. बताया जाता है कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी के गठबंधन में अहम भूमिका निभाने वाले पार्टी नेता राम माधव को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है.

इसके अलावा, तीन मंत्रियों को राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक मुख्तार अब्बास नकवी , राजीव प्रताप रूडी और मनोज सिन्हा को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है, वहीं शिवसेना के अनिल देसाई और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा को कॉरपोरेट मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिए जाने की संभावना है.

विस्तार के बहाने बिहार पर नजर
गौरतलब है कि मोदी सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार पिछले साल नवंबर महीने में हुआ था. इस दौरान 21 नई चेहरों को सरकार में शामिल किया गया था. आज की तारीख में मोदी मंत्रिमडंल में 26 कैबिनेट, 13 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 26 राज्य मंत्री हैं. इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार के बक्सर से बीजेपी सांसद अश्वनी कुमार चौबे को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

Advertisement

महबूबा के मुद्दे पर बंटी पीडीपी महबूबा मुफ्ती के मोदी की कैबिनेट में शामिल होने लेकर उनकी पार्टी पीडीपी में मतभेद सामने आए हैं. एक गुट का मानना है कि महबूबा के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने से राज्य में पार्टी को नुकसान होगा, जबकि दूसरे ग्रुप का कहना है कि इससे राज्य को मदद मिलेगी और लॉन्ग टर्म में पार्टी को फायदा होगा. पीडीपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'महबूबा मुफ्ती शायद ही मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होंगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement