सरकार ने 6% बढ़ाया केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 1 जुलाई 2015 से होगा लागू

केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर सरकार ने तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ता छह फीसदी बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा दी है.

Advertisement
113 से बढ़कर 119 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता 113 से बढ़कर 119 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर सरकार ने तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ता छह फीसदी बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा दी है. प्रस्ताव पारित होने के बाद डीए 113 से बढ़कर 119 फीसदी हो गया.

काफी समय से अटके इस फैसले को लेकर कर्मचारियों का इंतजार बुधवार को खत्म हो गया. कैबिनेट के इस फैसले से करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इसका फायदा मिलेगा. बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में डीए बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई और फिर इसे पास कर दिया गया.

Advertisement

इससे पहले अप्रैल में ही सरकार ने छह फीसदी डीए बढ़ाया था, जो जनवरी से लागू हुआ था. फिलहाल ताजा फैसला एक जुलाई 2015 से लागू होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement