Advertisement

दूसरी बार पंजाब के CM बने कैप्टन अमरिंदर, सिद्धू ने भी ली शपथ

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्य की 117 से 77 सीटों पर कांग्रेस की जीत में सिरमौर रहे कैप्टन दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. इससे पहले साल 2002 से 2007 तक राज्य की कमान उनके हाथ में थी.

सीएम पद की शपथ लेते कैप्टन अमरिंदर सिंह सीएम पद की शपथ लेते कैप्टन अमरिंदर सिंह
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्य की 117 से 77 सीटों पर कांग्रेस की जीत में सिरमौर रहे कैप्टन अमरिंदर दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. इससे पहले साल 2002 से 2007 तक राज्य की कमान उनके हाथ में थी.

कैप्टन के साथ नवजोत सिंह सिद्धू, ब्रह्म महेंद्रा, मनप्रीत सिंह बादल, साधु सिंह धर्मसोत, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, राणा गुरजीत सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी ने कैबिनेट मंत्री तथा अरुणा चौधरी और रजिया सुल्ताना ने राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथग्रहण किया.

Advertisement

यहां सिद्धू को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सिद्धू ने ब्रह्म महेंद्रा के बाद कैबिनेट मंत्री के रूप में ही शपथ ली, हालांकि उनका विभाग अभी तय नहीं हुआ है. विधानसभा में कांग्रेस के 77 विधायक हैं और राज्य में वह अधिकतम 18 मंत्री बना सकती है.

(पढ़ें- पंजाब के मंत्रियों का पूरा बयौरा )

कैप्टन अमरिंदर के इस शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए थे. चंडीगढ़ के पंजाब राजभवन में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह को बहुत ही सादा रखा गया था. कैप्टन के इस सादे शपथ ग्रहण का मकसद जनता के बीच यह संदेश देना था कि कांग्रेस सरकार किसी भी तरह की फिजूलखर्ची नहीं होने देगी. साथ ही पहले से ही भारी घाटे में चल रही पंजाब सरकार के पास पैसे की कमी है और इसी वजह से इस सरकार के कार्यकाल में फिजूलखर्ची को रोका जाएगा.

Advertisement

वहीं पारिवारिक तौर पर भी कैप्टन अमरिंदर सिंह परेशान चल रहे हैं. उनकी मां महेंद्र कौर चंडीगढ़ के PGI में भर्ती हैं और शपथ ग्रहण समारोह को बिल्कुल सादा रखने के पीछे की एक वजह इसे भी माना जा रहा है.

पंजाब में सत्ता विरोधी लहर पर सवार होकर कांग्रेस दस साल के बाद सत्ता में आई है. उसने विधानसभा की 117 सीटों में से 77 सीटों पर कब्जा जमाया. सत्तारूढ़ शिअद-बीजेपी को 18 सीटें मिली, राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी आप ने 20 सीटें जीतीं, जबकि दो सीटें नई पार्टी और AAP की सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी को मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement