Advertisement

हमेशा दिलों में रहेंगी कैप्‍टन लक्ष्‍मी...

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी से जुड़ी रहीं स्‍वतंत्रता सेनानी लक्ष्‍मी सहगल का आज के दिन जन्‍मी थीं. उनसे जुड़ी कुछ यादें ताजा करते हैं...

कैप्‍टन लक्ष्‍मी सहगल कैप्‍टन लक्ष्‍मी सहगल
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

कैप्‍टन लक्ष्‍मी सहगल का जन्‍म 1914 में 24 अक्‍टूबर के दिन हुआ था. इसलिए आज हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें आपके लिए लाए हैं...

  • 1938 में 24 साल की उम्र में डॉक्‍टर बनीं.

कौन थीं कैप्‍टन डॉ. लक्ष्‍मी सहगल

  • 1943 में INA से जुड़ीं और झांसी की रानी रेजिेमेंट बनाई, जो महिलाओं से सजी ब्रिगेड थी.
  • 1945 में अंग्रेज हुकूमत ने गिरफ्तार किया और साल भर बर्मा में रखा.

फुटबॉल की दुनिया के ब्‍लैक पर्ल हैं पेले

Advertisement
  • 1998 में पद्म विभूषण से नवाजा गया.

जिन्होंने समूचे हिन्दुस्तान को सपने देखना सिखाया...

  • 2002 में ए पी जे अब्‍दुल कलाम के सामने उन्‍हें राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के रूप में उतारा गया था.

    सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement