Advertisement

लॉर्ड्स में कप्तान मिसबाह ने जड़ा पहला शतक, पाकिस्तान 158/4

पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक और अशद शफीक की बेहतरीन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर चल रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को छह विकेट पर 282 रन बना लिए. मिसबाह का इंग्लैंड की धरती पर यह पहला टेस्ट शतक है.

बतौर कप्तान यह मिसबाह-उल-हक का सातवां टेस्ट शतक है बतौर कप्तान यह मिसबाह-उल-हक का सातवां टेस्ट शतक है
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक (नाबाद 110) और अशद शफीक (73) की बेहतरीन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर चल रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को छह विकेट पर 282 रन बना लिए. मिसबाह का इंग्लैंड की धरती पर यह पहला टेस्ट शतक है.

राहत अली के रूप में दिन की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा. वह खाता खोले बगैर क्रिस वोक्स का शिकार हुए. इंग्लिश गेंदबाज वोक्स ने कुल चार विकेट लिए. शतक बनाकर नाबाद लौटे मिसबाह ने 179 गेंदों का सामना किया है और 18 चौके लगा चुके हैं.

Advertisement

टॉस पाकिस्तान ने जीता
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को क्रिस वोक्स ने मोहम्मद हफीज (40) और शान मसूद के रूप में शुरुआती दो झटके दिए. वोक्स की गेंद पर हफीज विकेट के पीछे लपके गए. वोक्स की शॉर्ट पिच गेंद उनके बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर हवा में लहरा गई और बेयरस्टॉ ने उसे आसानी से कैच कर दिया. हफीज ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए. ब्रॉड के साथ नॉटिंघमशायर के उनके साथी जैक बॉल ने इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी का आगाज किया. उन्हें जेम्स एंडरसन की जगह लिया गया है जिन्हें कंधे की चोट के कारण मैच से बाहर होना पड़ा. पहले सत्र में दो विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान को दूसरे सत्र के दूसरे ही ओवर में अजहर अली (7) का विकेट गंवाना पड़ा. पदार्पण मैच खेल रहे जैक बॉल ने अजहर के रूप में करियर का पहला विकेट हासिल किया.

Advertisement

लए में दिखे यूनिस खान
इसके बाद पाकिस्तान टीम के दो सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी यूनिस खान और मिसबाह उल हक ने संभल कर खेलते हुए 57 रनों की साझेदारी निभाई. यूनिस खान बहुत अच्छी लय में दिख रहे थे और उन्होंने कुछ शानदार शॉट भी लगाए लेकिन ब्रॉड की इनस्विंगर को फ्लिक करने के प्रयास में उन्होंने स्क्वायर लेग पर खड़े मोईन अली को आसान कैच थमाया. यूनिस ने अपनी पारी में चार चौके लगाए. यूनिस ने 73 गेंदों में 33 रन बनाए.

पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शफीक ने मिसबाह का अच्छा साथ निभाया और पांचवें विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी निभाई. दोनों बल्लेबाजों ने 3.65 के औसत से यह रन बटोरे. शुरुआती दो विकेट लेने वाले वोक्स ने शफीक के रूप में तीसरा अहम विकेट चटकाया. 130 गेंदों पर 12 चौके लगा चुके शफीक विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपके गए.

अजहर ने दी अंपायर के फैसले को चुनौती
मैच के दौरान बाल ने अजहर अली को पगबाधा आउट करके अपने करियर का पहला विकेट लिया. अजहर ने अंपायर कुमार धर्मसेना के फैसले को चुनौती दी लेकिन तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर के फैसले ही सही करार दिया.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में हुई आमिर की वापसी
पाकिस्तान ने लॉर्ड्स टेस्ट में दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को अपनी अंतिम एकादश में रखा. आमिर लॉर्ड्स में ही 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे जिसके लिए उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement