Advertisement

कार-बाइक के लिए थर्ड पार्टी बीमा सस्ता, IRDAI ने घटाया प्रीमियम

कार और बाइक से चलने वालों के लिए खुशखबरी आई है. इंश्योरेंस रेग्युलेटर भारतीय बीमा एवं विनियामक विकास प्राधिकरण (Irdai) ने थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम का रेट घटा दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

कार और बाइक से चलने वालों के लिए खुशखबरी आई है. इंश्योरेंस रेग्युलेटर भारतीय बीमा एवं विनियामक विकास प्राधिकरण (Irdai) ने थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम का रेट घटा दिया है. आईआरडीएआई ने इस संबंध में जानकारी दी है. रेग्युलेटर ने कार और बाइक वालों को राहत दी है. प्रीमियम की ये नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी.

ये हैं नई दरें

Advertisement

नई दरों के मुताबिक 1,000 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली कार के लिए प्रीमियम 10 फीसदी सस्ता होगा. वहीं, 75 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली बाइक का प्रीमियम 25 फीसदी तक सस्ता होगा.

इस तरह अगर आपके पास 1000 सीसी तक इंजन वाली निजी कार है, तो आपको 1850 रुपये प्रीमियम के तौर पर देने होंगे. वहीं, अगर आपके पास 1000 सीसी से 1500 सीसी तक वाली कार है, तो इसके लिए आपको 2863 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

जरूरी है थर्ड पार्टी बीमा कराना

बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के मुताबिक सभी वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर बीमा कराना जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको जुर्माना देना पड़ेगा.

क्या है फायदा?

कार और बाइक का थर्ड पार्टी मोटर बीमा लेने का सबसे बड़ा फायदा आपको कार व बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने पर मिलता है. अगर कभी आपकी कार या बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, तो ऐसे समय में मोटर बीमा आपकी मदद करता है. इस दौरान हुए नुकसान को आपका बीमा वहन करेगा. लेकिन अगर आप ने यह नहीं लिया है, तो आपको खुद ही पूरा खर्च वहन करना पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement