Advertisement

अफगानिस्तान: कार बम धमाके में 12 लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी के पास भीड़भाड़ भरे इलाके से गुजरते नाटो के काफिले पर एक आत्मघाती कार हमलावर ने हमला कर दिया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सैन्य बल के तीन अमेरिकी असैन्य ठेकेदारों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई.

काबुल में कार धमाका काबुल में कार धमाका
aajtak.in
  • काबुल,
  • 23 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:47 AM IST

अफगानिस्तान की राजधानी के पास भीड़भाड़ भरे इलाके से गुजरते नाटो के काफिले पर एक आत्मघाती कार हमलावर ने हमला कर दिया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सैन्य बल के तीन अमेरिकी असैन्य ठेकेदारों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई.

विस्फोट की आवाज को पूरी राजधानी ने सुना
तालिबान ने काबुल में हमले के पीछे होने से इंकार किया है, हालांकि आतंकवादियों ने हाल के हफ्तों में काबुल को लगातार निशाना बनाया है. यह हमला शिनोजादा अस्पताल के पास हुआ. विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी, जिसे पूरी राजधानी में सुना गया.

Advertisement

सार्वजनिक नहीं किए गए ठेकेदारों के नाम
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट में कम से कम 11 अफगानी आम नागरिक और एक विदेशी की मौत हो गई, जबकि 66 घायल हुए. एक बयान में नाटो ने कहा कि विस्फोट में एक अमेरिकी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया. ठेकेदारों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement