Advertisement

मुरथल मामले में पहला केस दर्ज, दिल्ली की महिला बोली- देवर सहित 7 लोगों ने किया रेप

हैवानियत और दरिंदगी के मुरथल कांड में पहला केस दर्ज हो गया. दिल्ली की नरेला निवासी एक महिला ने गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला के मुताबिक 22-23 फरवरी को सात लोगों ने उसका रेप किया, जिसमें उसका देवर भी शामिल था.

सोनीपत की डीआईजी राजश्री सिंह सोनीपत की डीआईजी राजश्री सिंह
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

हैवानियत और दरिंदगी के मुरथल कांड में रविवार को आखि‍रकार पहला केस दर्ज हो गया. दिल्ली की नरेला निवासी एक महिला ने पुलिस में गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. शि‍कायतकर्ता के मुताबिक 22-23 फरवरी को सात लोगों ने उसका रेप किया, जिसमें उसका देवर भी शामिल था.

दिल्ली की एक महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद मुरथल कांड के एक चश्मदीद का बयान रिकॉर्ड करने हरियाणा पुलिस रविवार रात दिल्ली पहुंची. बयान लेने सोनीपत की डीआईजी राजश्री सिंह चश्मदीद के घर गईं.

Advertisement

 

महिला ने SIT हेल्पलाइन नंबर पर किया कॉल
बताया जाता है कि महिला ने एसआईटी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी शि‍कायत दर्ज की, जिसके बाद मुरथल थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. महिला ने बताया कि हादसे के वक्त उसकी 15 साल बेटी उसके साथ थी, हालांकि उसकी बेटी के कुछ नहीं किया गया. एसआईटी का कहना है कि यह मामला पारिवारिक विवाद का हो सकता है, लिहाजा सभी पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

चश्मदीद कर रहे हैं फोन पर शि‍कायत
सोनीपत की DIG राजश्री सिंह ने 'आज तक' को बताया कि अभी तक महिला का बयान मजिस्ट्रेट के सामने नहीं दिलवाया गया है. DIG ने कहा, 'इस मामले में और भी फोन कॉल आ रहे हैं, लेकिन महिलाओं की बजाए कुछ चश्मदीद लोग यह जानकारी दे रहे हैं कि उन्होंने महिलाओं के साथ रेप होते देखा.'

Advertisement

सोनीपत की डीआईजी ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह 11 बजे पीड़िता ने फोन कर मिलने की बात कही.मुरथल पुलिस स्टेशन आकर महिला ने बताया कि 22-23 फरवरी की रात उसके साथ गैंगरेप हुआ. राजश्री कहती हैं, 'महिला द्वारा FIR में देवर पर आरोप लगाए जाने से यह मामला पारिवारिक विवाद का लगता है.' DIG सिंह के मुताबिक पीड़िता का बयान रविवार को दर्ज कर लिया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले मुरथल कांड को लेकर सोनीपत के एसपी अभिषेक गर्ग ने हरियाणा पुलिस के डीजीपी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई थी. एसपी अभिषेक गर्ग ने कहा, 'प्रत्यक्षदर्श‍ियों से पूछताछ के बाद गैंगरेप की पुष्टि नहीं हो पाई है. एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है और हम एसआईटी जांच में सामने आने वाले तथ्यों पर भी विचार करेंगे.'

महिला आयोग की टीम करेगी जांच
केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने बताया कि महिला आयोग की एक टीम जांच के लिए उस इलाके का दौरा करेगी जहां करीब 10 महिलाओं के साथ गैंगरेप किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं. टीम मौके की जांच करके सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करेगी.

सबूत जुटा रही है पुलिस
डीआईजी राजश्री ने हसनपुर गांव का दौरा किया. इसी गांव के जीटी रोड पर महिलाओं के साथ कथितबदसलूकी की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने नजदीक के सुखदेव ढाबे पर जाकर भी पूछताछ की और यहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. ढाबे के मालिक ने दावा किया था कि एक महिला उनके पास मदद मांगने आई थी, लेकिन, वो पूरे कपड़ों में थी. ढाबे के मालिक का कहना था कि महिला घबराई हुई जरूर थी लेकिन ऐसा नहीं लगता था कि उसके साथ रेप हुआ है.

Advertisement

चश्मदीदों ने कबूला, हुआ था रेप
हाल ही में कुछ चश्मदीदों ने खुफिया कैमरे के सामने बताया था कि भीड़ ने कुछ महिलाओं के साथ बदसलूकी की थी और उनके कपड़े फाड़ दिए थे. एक चश्मदीद ने दावा किया है कि प्रदर्शन कर रहे कुछ लोग लड़कियों को उठाकर ले गए थे और उनके साथ रेप किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement