Advertisement

गोवा में ब्रिटिश महिला की मौत के केस में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

गोवा में अंजुना तट पर 35 वर्षीय एक ब्रिटिश महिला के मृत पाए जाने के छह साल बाद सीबीआई ने मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी है. इस मामले में हमले या हत्या का कोई सबूत नहीं मिला. डेनिसे स्वीने की मौत के मामले में मुंबई से यहां आई सीबीआई की एक विशेष टीम ने 50 पन्नों की क्लोजर रिपोर्ट दायर की है.

गोवा में अंजुना बीच पर मृतक मिली थी महिला गोवा में अंजुना बीच पर मृतक मिली थी महिला
मुकेश कुमार/BHASHA
  • पणजी,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

गोवा में अंजुना तट पर 35 वर्षीय एक ब्रिटिश महिला के मृत पाए जाने के छह साल बाद सीबीआई ने मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी है. इस मामले में हमले या हत्या का कोई सबूत नहीं मिला. डेनिसे स्वीने की मौत के मामले में मुंबई से यहां आई सीबीआई की एक विशेष टीम ने 50 पन्नों की क्लोजर रिपोर्ट दायर की है.

मुंबई में सीबीआई की विशेष शाखा के प्रमुख नंदकुमार नैयर ने कहा कि रिपोर्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी, मापुसा के समक्ष दायर की गई है. फॉरेंसिक जांच के अनुसार मौत का कारण सेरेब्रल पल्मनरी इडीम से था, जिसका मतलब मस्तिष्क और फेफड़ों में द्रव जम जाना होता है. इस हमले या हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है.

गोवा में छुट्टी मनाने पहुंची थी स्वीने
उन्होंने बताया कि कोई प्रत्यक्षदर्शी या पारिस्थितिजन्य साक्ष्य भी नहीं मिला, जिसकी वजह से क्लोजर रिपोर्ट दायर करनी पड़ी. स्वीने गोवा में छुट्टी मनाने पहुंची थी. वह 16 अप्रैल, 2010 को अंजुना तट क्षेत्र में एक नाइटक्लब के शौचालय के पास मृत मिली थी. स्थानीय पुलिस ने मौत का कारण मादक पदार्थ का अधिक मात्रा में सेवन करना बताया था.

परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा
वहीं, स्वीने के परिवार द्वारा गड़बड़ी का अंदेशा जताए जाने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया था. सीबीआई ने जनवरी में जांच अपने हाथ में ली थी. इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट ऐसे समय दायर की गई है, जब गोवा बाल अदालत ने ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट ईडन कीलिंग की मौत और यौन शोषण के मामले में दो आरोपियों को बरी कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement