Advertisement

रेलवे टेंडर घोटाले मामले को लेकर CBI ने राबड़ी देवी से की पूछताछ

जानकारी के मुताबिक आज (मंगलवार) सुबह 10 बजे सीबीआई की एक टीम, जिसमें 2 पुरुष और 1 महिला शामिल थी, राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पहुंचे और उनसे तकरीबन 50 मिनट तक पूछताछ की.

राबड़ी देवी राबड़ी देवी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपना इलाज करवाने के लिए आज (मंगलवार) मुंबई रवाना होने वाले हैं लेकिन उससे पहले सीबीआई की एक टीम ने उनके घर पहुंचकर रेलवे टेंडर घोटाले मामले को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की.

जानकारी के मुताबिक आज (मंगलवार) सुबह 10 बजे सीबीआई की एक टीम, जिसमें 2 पुरुष और 1 महिला शामिल थी, राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पहुंचे और उनसे तकरीबन 50 मिनट तक पूछताछ की. इस दौरान सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी से कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाए.

Advertisement

जिस वक्त CBI राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही थी उस वक्त लालू प्रसाद यादव भी घर पर ही मौजूद थे. तकरीबन 11 बजे सीबीआई की टीम के लालू- राबड़ी आवास से रवाना होने के बाद कई विधायक और पार्टी के नेता उनके यहां पहुंचे. लालू प्रसाद यादव के वकील चितरंजन भी सीबीआई के निकलने के बाद उनके आवास पर पहुंचे.

'आजतक' से खास बातचीत करते हुए चितरंजन ने इस बात की पुष्टि की कि सीबीआई की टीम ने रेलवे टेंडर घोटाले मामले को लेकर राबड़ी देवी से पूछताछ की है.

गौरतलब है कि बीते शनिवार को लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पटना में भर्ती कराया गया था. आईजीआईएमएस अस्पताल में डॉक्टरों की वरिष्ठ टीम ने लालू का चेकअप किया था. लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि हाइपरटेंशन और चक्कर आने की वजह से लालू की तबीयत खराब हो गई थी और चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मुंबई में इलाज करवाने के लिए रेफर किया. इलाज के लिए लालू आज मुंबई रवाना होंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement