Advertisement

राबड़ी देवी से सात घंटे तक पूछताछ, मीसा को नहीं मिली साथ बैठने की इजाजत

आईआरसीटीसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से करीब सात घंटे तक लगातार पूछताछ की. इस दौरान उनकी बेटी मीसा भारती को राबड़ी देवी के साथ बैठने की इजाजत नहीं दी गई. इस मामले में ईडी ने राबड़ी को कई बार समन भेजे गए थे.

राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए इससे पहले भी दो बार समन भेजा गया था राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए इससे पहले भी दो बार समन भेजा गया था
परवेज़ सागर/मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

आईआरसीटीसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से करीब सात घंटे तक लगातार पूछताछ की. इस दौरान उनकी बेटी मीसा भारती को राबड़ी देवी के साथ बैठने की इजाजत नहीं दी गई. इस मामले में ईडी ने राबड़ी को कई बार समन भेजे गए थे.

प्रवर्तन निदेशालय के समन भेजने के बाद आखिरकार राबड़ी देवी शनिवार को आईआरसीटीसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय जा पहुंची. पहले उन्हें बुधवार को ईडी के समक्ष पेश होना था, लेकिन उन्होंने ख़राब सेहत का हवाला देते हुए ईडी से और समय मांगा था.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने राबड़ी देवी से लगभग सात घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान राबड़ी की बेटी मीसा भारती को उनके साथ बैठने की इजाज़त नहीं थी.

ED सूत्रों के मुताबिक जो प्रमुख सवाल राबड़ी देवी से पूछे गए वो इस प्रकार से हैं-

सवाल 1- आपका कितने बैंक एकाउंट हैं और किस-किस ब्रांच में आपका एकाउंट है?

सवाल 2- आपका PAN एकाउंट नंबर क्या है ? और आप अपने सभी सम्पतियों और ज्वेलरी के बारे में बताइए?

सवाल 3- आप अपनी संपत्ति और जमीन जायदाद से जुड़े हुए कामकाज खुद से करते हैं या किसी खास व्यक्ति या CA को साथ में रखे हैं?

सवाल 4- आपका चार्टेड एकाउंटेंट कौन है और ये कबसे ये आपके लिए काम कर रहा है?

सवाल 5- सरला गुप्ता और उसकी कंपनी को क्या आप व्यक्तिगत तौर मिले हैं या बात हुई हो?

Advertisement

सवाल 6- क्या आपको लारा प्रोजेक्ट नाम की कंपनी बनने की जानकारी थी या नहीं?

सवाल 7- क्या विनय कोचर और विजय कोचर को जानती हैं या कभी मुलाकात हुई है क्या?

सवाल 8- कोई भी प्रॉपर्टी या संपत्ति की खरीद-बिक्री से संबंधित कार्य आप खुद से करती हैं या क्या लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की भी राय लेती हैं?

सवाल 9- साल 2010 से साल 2014 के बीच लारा प्रोजेक्ट कंपनी में सरला गुप्ता की कंपनी की एक महत्वपूर्ण डील हुई थी. इस मामले में क्या आपको कोई जानकारी है या नहीं?

सवाल 10- IRCTC के पूर्व एमडी पी.के. गोयल को क्या आप जानती हैं या नहीं? अगर जानते हैं तो कब और कितने बार मुलाकात या बातचीत हुई है?

सवाल 11- आपके नाम से कई संपत्ति खरीदी गई या बनाई गई और आपकी कंपनी के नाम से डील हुई. इसके बारे में बताइए.

सवाल 12- आपको किसी संस्था या व्यक्तिगत तौर पर किसी ने कोई संपत्ति या जमीन गिफ्ट में भी दी है क्या? अगर हां तो क्यों और कहां-कहां?

सवाल 13- कागजात से जुड़े कामकाज आप खुद से करती हैं या कोई घरेलू सदस्य या कोई पीए?

सवाल 14- आपका बिहार सहित अन्य दूसरे राज्यों में जमीन या अन्य प्रोपेर्टी से जुड़े संपत्ति है?

Advertisement

सवाल 15- क्या आपको ऐसा लगता है कि किसी ने फर्जीवाड़ा करके आपके नाम से संपत्ति बना दी है? अगर हां तो वो कौन है और कैसे हुआ?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement