Advertisement

IRCTC मामले में तीसरी बार भी पेश नहीं हुईं राबड़ी देवी

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी वर्ष 2006 के आईआरसीटीसी होटल रखरखाव सौदे में कथित अनियमितताओं के मामले में सोमवार को भी तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुईं.

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी
सुरभि गुप्ता/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी वर्ष 2006 के आईआरसीटीसी होटल रखरखाव सौदे में कथित अनियमितताओं के मामले में सोमवार को भी तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुईं. ईडी ने बीते सप्ताह बुधवार को राबड़ी देवी के एजेंसी के समक्ष पेश नहीं होने के बाद 11 अक्टूबर को फिर से समन जारी किया था.

Advertisement

दोबारा जारी किया जाएगा समन

इससे एक दिन पहले ही वित्तीय जांच एजेंसी ने उनके बेटे व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस मामले में नौ घंटे तक पूछताछ की थी. इससे चार दिन पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तेजस्वी से इस मामले में सात घंटे तक पूछताछ की थी. इस मामले में सीबीआई के अधिकारियों ने लालू यादव से आठ घंटे तक पूछताछ की थी. ईडी के अधिकारियों ने बताया, 'हम दोबारा तेजस्वी और राबड़ी को पूछताछ के लिए समन जारी करेंगे.'

तेजस्वी ने मांगा आठ हफ्ते का वक्त

अधिकारियों ने बताया, 'तेजस्वी ने ईडी के समक्ष दोबारा पेश होने से पहले आठ हफ्ते का समय मांगा है. हालांकि हम उन्हें जल्दी ही, अगले सप्ताह बुलाएंगे.' ईडी ने सीबीआई के एफआईआर के आधार पर 27 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अलग से मामला दर्ज किया था और लालू यादव व अन्य से नकली कंपनियों के द्वारा लेन-देन मामले में पूछताछ की थी.

Advertisement

दर्ज किया गया है भ्रष्टाचार का मामला

सीबीआई ने पांच जुलाई को लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी व बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ वर्ष 2006 में रांची और पुरी में आईआरसीटीसी होटल के रखरखाव का ठेका एक निजी कंपनी को देने में बरती गई कथित अनियमितता के मामले में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था.

कोचर बंधुओं को दिया गया था ठेका

सीबीआई ने बताया कि यह ठेका विजय एवं विनय कोचर के स्वामित्व वाले सुजाता होटल्स को दिया गया था. इसके एवज में इन लोगों ने पटना में मुख्य जगह पर घूस के रूप में कथित तौर पर तीन एकड़ वाणिज्यिक जमीन अप्रत्यक्ष रूप से दी थी. दोनों के नाम सीबीआई एफआईआर में दर्ज हैं. सीबीआई ने प्रथम दृष्टया जांच में पाया कि यह जमीन कोचर बंधुओं ने डिलाइट मार्केटिंग कंपनी को बेची थी और इसका भुगतान अहलुवालिया कांट्रेक्टर और इसके प्रमोटर बिक्रमजीत सिंह अहलुवालिया ने किया. ईडी इस संबंध में अहलुवालिया से पूछताछ कर चुकी है.

राबड़ी और तेजस्वी को दी गई जमीन

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि बाद में डिलाइट मार्केटिंग ने यह जमीन राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को दे दी. लालू यादव के करीबी सहयोगी व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेम चंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता डिलाइट मार्केटिंग की निदेशक हैं और आईआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक पीके गोयल के साथ इस मामले में सहआरोपी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement