Advertisement

व्यापम घोटाला: रहस्यमय मौत मामले में दो नई FIR दर्ज

सीबीआई ने मंगलवार को व्यापम घोटाले में संदिग्ध बिचौलियों की रहस्यमय मौतों के सिलसिले में दो और प्रारंभिक जांच दर्ज की हैं. सूत्रों ने बताया कि आदित्य चौधरी और महेंद्र सरवाक की मौत के मामले में प्रारंभिक जांच शुरू हो गई है.

व्यापम बिल्डिंग व्यापम बिल्डिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

सीबीआई ने मंगलवार को व्यापम घोटाले में संदिग्ध बिचौलियों की रहस्यमय मौतों के सिलसिले में दो और प्रारंभिक जांच दर्ज की हैं. सूत्रों ने बताया कि आदित्य चौधरी और महेंद्र सरवाक की मौत के मामले में प्रारंभिक जांच शुरू हो गई है.

फंदे से लटके मिले थे दोनों के शव
आदित्य चौधरी की मौत जहां इंदौर स्थित एमजीएम मेडिकल ब्वॉयज हॉस्टल में हुई थी. वहीं महेंद्र सरवाक ग्वालियर स्थित अपने घर पर मृत मिला था.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि विशेष कार्य बल दोनों के खिलाफ दो अलग अलग मामलों में उनकी कथित रूप से बिचौलियों के तौर पर भूमिका की जांच कर रहा है.

आर पी अग्रवाल के नेतृत्व में सीबीआई जांच
सीबीआई की 40 सदस्यीय टीम संयुक्त निदेशक आर पी अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापम मामले की जांच कर रही है. अग्रवाल 1986 बैच के असम. मेघालय काडर के आईपीएस अधिकारी हैं.

व्यापम घोटाले में अभी तक 12 FIR
जांच एजेंसी ने अभी तक व्यापम के विभिन्न मामलों के सिलसिले में 12 एफआईआर दर्ज किए हैं. इसमें एमबीबीएस छात्रा नम्रता डामोर की मौत का मामला भी शामिल है. उसका शव उज्जैन जिले में रेल पटरियों के पास पड़ा मिला था. पुलिस ने शुरू में इसकी जांच एक संदिग्ध हत्या के मामले के तौर पर की थी. बाद में पुलिस ने उसे दुर्घटना बताकर केस बंद कर दिया. सीबीआई आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत मामले की भी जांच कर रही है. अक्षय की डामोर के अभिभावकों का साक्षात्कार करने के तुरंत बाद रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी घोटाले की जांच
चीफ जस्टिस एच एल दत्तू के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने व्यापम के सभी मामलों की जांच 9 जुलाई 2015 को सीबीआई को सौंप दी थी. इन मामलों में संबंधित मौत के मामले भी शामिल थे.

भाषा से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement