Advertisement

छोटा राजन केस में रणनीति बना रही है सीबीआई

सीबीआई अब छोटा राजन के मामले में आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति बना रही है. इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने राजन के मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. उधर, इंडोनेशिया पुलिस को अब भारतीय एजेंसियों का इंतजार है.

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन भारत नहीं आना चाहता अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन भारत नहीं आना चाहता
परवेज़ सागर
  • बाली / नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

सीबीआई अब छोटा राजन के मामले में आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति बना रही है. इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने राजन के मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. उधर, इंडोनेशिया पुलिस को अब भारतीय एजेंसियों का इंतजार है.

सीबीआई की रणनीति

इंडोनेशिया में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के पकड़े जाने के बाद अब भारत में सीबीआई आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति बना रही है. आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई के आला अधिकारी राजन को भारत लाए जाने और इस मामले में इंडोनेशिया पुलिस से मदद लेने की योजना पर काम कर रहे हैं. सीबीआई के अधिकारी इंडोनेशिया पुलिस के संपर्क में हैं.

इंडोनेशिया पुलिस नहीं करेगी पूछताछ

उधर, इंडोनेशिया पुलिस के प्रवक्ता एच. वियांतो ने बाली में आज तक को बताया कि छोटा राजन के मामले में अब उन्हें भारतीय एजेंसियों का इंतजार है. इंटरपोल की सूचना पर वहां पुलिस ने भले ही राजन को गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन उससे पूछताछ करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. वियांतो ने कहा कि वे भारतीय एजेंसियों का इंतजार कर रहे हैं.

छोटा राजन की पहचान को पुख्ता किया

इससे पहले इंडोनेशियाई पुलिस ने छोटा राजन की पहचान को पुख्ता करने के लिए जांच पड़ताल की. ताकि यह साफ हो सके कि उन्होंने किसी गलत आदमी को तो नहीं पकड़ा है. गिरफ्तारी के बाद छोटा राजन को वहां भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच रखा गया है.

छोटा राजन को है जान का खतरा

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने इंडोनेशिया पुलिस के सामने गुहार लगाते हुए कहा था कि वह भारत नहीं जाना चाहता. दरअसल, छोटा राजन को इस बात का डर है कि भारत में उसकी जान को खतरा है. राजन के दुश्मन दाऊद इब्राहिम का नेटवर्क भारत में काफी मजबूत है. इसलिए वह भारत आने से घबरा रहा है.

नहीं बोले एनएसए डोभाल

छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद जब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने राजन के मामले में कोई भी टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया. माना जा रहा है कि सरकार इस केस में सावधानी बरत रही है. यही वजह है कि डोभाल इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement