Advertisement

कक्षा 12 BOARD EXAM: अंग्रेजी के पेपर में इन बातों का रखें ध्‍यान...

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की जितनी तैयारी करनी थी वह हो चुकी है. अब कुछ बातों का रखना है ध्यान, ताकि ना हो कोई गलती. 

student student

इंग्लिश ऐसा सब्जेक्ट है, जिसमें आप अच्छे मार्क्स ला सकते है. क्योंकि इसमें आपको  किसी भी तरह का फॉर्मूला एप्लाई नहीं करना पड़ता.
Board Exams: ऐसे हल करेंगे इंग्ल‍िश का पेपर तो आएंगे अच्छे नंबर

ध्यान दें इन बातों का...

- इंग्लिश का एग्जाम लंबा होता है, इसलिए शुरू के 15 मिनट पेपर को अच्छे से पढ़ें और समय को ध्यान में रखते हुए सभी प्रश्न बांट लें.

Advertisement

- इंग्लिश का एग्जाम देने जा रहे है तो 'इंग्लिश ग्रामर' पर आपकी पकड़ होनी जरूरी है,  भले ही आपने सही लिखा हो लेकिन ग्रामर में हुई हल्की सी गलती एग्जामिनर को मार्क्स काटने पर मजबूर कर सकती है.

- सवाल में जितना पूछा जाए सिर्फ उतना ही लिखें. कहानी लिखने की जरूरत नहीं है. आपका जवाब कसा हुआ होना चाहिए. ओवर राइटिंग बिल्कुल भी ना करें...

- ऑथर का नाम जरूर याद रखें.

BOARD EXAM: एग्जाम से पहले ना खाएं ये खाना

- तीन घंटे का एग्जाम है तो आप ऐसा टाइम मैनेजमेंट करें कि आपका एग्जाम 2 घंटे 45 मिनट में हो जाए. आखिरी के 15 मिनट आंसर शीट को अच्छे से पढ़ें और देखे कोई गलती ना हुई हो.

- राइटिंग पर खास ध्यान दें और स्पष्ट लिखें. हड़बड़ी में ऐसा बिल्कुल भी ना लिखें, जो एग्जामिनर को भी समझ ना आए.

Advertisement

- यह मंत्र इंग्लिश के एग्जाम में नहीं बल्कि हर एग्जाम में काम आने वाला है. इसलिए बिना किसी टेंशन के रिलेक्स होकर एग्जाम दें. क्योंकि आप भी जानते है अब रिजल्ट आपकी परफामेंस पर टिका हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement