Advertisement

CBSE ने बदला पासिंग पैटर्न, अब पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड कक्षाओं के पासिंग मार्क्स को लेकर बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड की ओर से किए गए इस बदलाव के अनुसार 10वीं कक्षा के छात्रों को पास होने के लिए ओवरऑल 33 फीसदी अंक लाने होंगे.

CBSE 10th exam 2018 CBSE 10th exam 2018
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड कक्षाओं के पासिंग मार्क्स (Passing Marks) को लेकर बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड की ओर से किए गए इस बदलाव के अनुसार 10वीं कक्षा के छात्रों को पास होने के लिए ओवरऑल 33 फीसदी अंक लाने होंगे. बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि इसमें इंटरनल एसेसमेंट और थियोरी के नंबर शामिल होंगे.  

Advertisement

बता दें कि अब उम्मीदवारों को दोनों पैटर्न से मिलाकर 33 फीसदी अंक लाने होंगे, जिसमें 20 फीसदी अंक इंटरनल और 80 अंक थियोरी के होते हैं. बताया जा रहा है कि सीबीएसई की ओर से यह फैसला छात्रों को राहत देने के लिए किया गया है. यह नियम इसी साल से लागू होगा. इससे पहले छात्रों को इंटरनल और थ्योरी में सेपरेट 33 फीसदी अंक लाने होते थे, लेकिन अब कुल 33 फीसदी अंक लाने आवश्यक होंगे.

CBSE के नए नियमों के अनुसार अतिरिक्त विषयों पर भी लागू होगा. बता दें कि बोर्ड 5 मार्च से परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है और परीक्षा से पहले उम्मीदवारों के लिए ये राहत की खबर है. हालांकि नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि यह पासिंग मार्क्स का पैटर्न वॉकेशनल सब्जेट वालों के लिए लागू नहीं होगा. वहीं वोकेशनल विषय के लिए इंटरनल एससमेंट के 50 अंक है.

Advertisement

बोर्ड परीक्षा में करना है टॉप तो ऐसे तैयार करें परफेक्ट टाइमटेबल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement