Advertisement

CBSE ने स्कूलों को दी चेतावनी, करना होगा ये काम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को चेताया है कि स्कूल बोर्ड परीक्षा देने की योग्यता रखने वाले किसी भी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र नहीं रोका जा सकता है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को चेताया है कि स्कूल बोर्ड परीक्षा देने की योग्यता रखने वाले किसी भी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र नहीं रोका जा सकता है. सीबीएसई ने संबंधित स्कूलों को जारी परामर्श में कहा है कि उसके ध्यान में कुछ ऐसी घटनाएं आई हैं, जिसमें कुछ स्कूलों ने प्री बोर्ड टेस्ट में विद्यार्थियों के प्रदर्शन का हवाला देते हुए कई बोर्ड परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र रोका है.

Advertisement

इसके अलावा कुछ स्कूलों की ओर से प्रवेश पत्र जारी करने के ऐवज में फीस वसूली जा रही है. इसमें कहा गया है कि स्कूलों की ओर से परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र रोकने की घटना को बोर्ड गंभीर मामता है. यह सीबीएसई के नियमों की अनदेखी है. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक के के चौधरी की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है कि बोर्ड की ओर से दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र तभी जारी किया जाता है, जब स्कूल की ओर से विद्यार्थी को योग्य माना जाता है.

बोर्ड परीक्षा में करना है टॉप तो ऐसे तैयार करें परफेक्ट टाइमटेबल

उन्होंने बताया कि साथ ही उसकी सूची तैयार करके उसे बोर्ड को भेजा जाता है. इसके बाद इस तरह से विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र रोकना गलत है. स्कूल किसी भी योग्य परीक्षार्थी को न तो प्रैक्टिकल और न ही थ्योरी परीक्षा में बैठने से रोक सकता है.

Advertisement

CBSE 2017 टॉपर रक्षा गोपाल ने कहा- पढ़ो और सोशल मीडिया से दूर रहो

बता दें कि बोर्ड की ओर से 5 मार्च से परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. साथ ही बोर्ड ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement