Advertisement

CBSE 10th Results: 4 टॉपर, चारों को मिले 500 में 499 नंबर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड (10th Result 2018) के नतीजे घोषित कर दिए है. परीक्षा में 86.7 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. बता दें कि इस बार बोर्ड ने तय समय पर ही परीक्षा कि नतीजे जारी कर दिए हैं.

CBSE 10th result 2018 CBSE 10th result 2018
प्रियंका शर्मा
  • ,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड (10th Result 2018) के नतीजे घोषित कर दिए है. परीक्षा में 86.7 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. बता दें कि इस बार बोर्ड ने तय समय पर ही परीक्षा कि नतीजे जारी कर दिए हैं. बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट 4 बजे जारी किए जाएंगे, हालांकि बोर्ड ने 1.30 बजे के करीब ही नतीज जारी कर दिए हैं. इस साल परीक्षा में 4 विद्यार्थियों ने टॉप किया है और चारों परीक्षार्थियों ने 99.8% के साथ टॉप किया है. चारों ने 500 में से 499 मार्क्स हासिल किए हैं. 

Advertisement

ये हैं चार टॉपर्स

प्रखर मित्तल- डीपीएस गुरुग्राम- 499 अंक

रिमझिम अग्रवाल- आरपी पब्लिक स्कुल, बिजनौर- 499 अंक

नंदिनी गर्ग- स्कॉटिश स्कूल, शामली- 499 अंक

श्रीलक्ष्मी जी- भवन विद्यालय, कोच्चि- 499 अंक

CBSE 10th के Result घोषित, 86.7 % स्टूडेंट पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

वहीं दिव्यांग वर्ग में भी दो विद्यार्थियों ने टॉप किया है. ये हैं टॉपर्स

अनुष्का पांडा- सनसिटी गुरुग्राम- 489 अंक

सान्या गांधी- उत्तम स्कूल गाजियाबाद- 489 अंक

सोम्यदीप प्रधान- जेएनवी धनपुर, उड़ीसा- 484 अंक

वहीं लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा और 85.32 फीसदी लड़के ही पास हुए हैं. पिछले साल बोर्ड परीक्षा में ओवरऑल 90.95 फीसदी बच्चे पास हुए थे. इस बार का रिजल्ट पिछले साल से कम रहा.

इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 10वीं कक्षा की परीक्षा के कुल 16,38,428 छात्र शामिल हैं. वहीं 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 छात्र शामिल हुए थे. इस बार परीक्षा में कुल 8 ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी परीक्षा दी थी, जिसमें 6 ट्रांसजेंडर 10वीं कक्षा के थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement