Advertisement

CCTV कैमरा टेंडरः CBI जांच कराए AAP सरकार, बेदाग निकली तो हम माफी मांगेंगे-कांग्रेस

दिल्ली सरकार में मंत्री रहे लवली ने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए सार्वजनिक कंपनी के साथ-साथ जिस निजी कंपनी के साथ करार किया है, उसका नाम 24 घंटे में उजागर करे नहीं तो दिल्ली कांग्रेस उस कंपनी का नाम सार्वजनिक करेगी जिसका फायदा यह सरकार उठाना चाह रही थी.

सीसीटीवी कैमरा टेंडर मामले में PC करते कांग्रेस के नेता सीसीटीवी कैमरा टेंडर मामले में PC करते कांग्रेस के नेता
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा टेंडर मामले में गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस लगातार आक्रामक बनी हुई है और प्रदेश पार्टी के शीर्ष नेताओं ने आप सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर निजी कंपनी का नाम सार्वजनिक करे. साथ ही सीबीआई जांच की मांग भी की गई.

प्रदेश कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली, डॉक्टर एके वालिया और हारुन यूसुफ ने गुरुवार को पीसी कर आम आदमी पार्टी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया. इससे पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी सरकार पर तमाम आरोप लगाए.

Advertisement

निजी कंपनी का नाम उजागर हो

दिल्ली सरकार में मंत्री रहे लवली ने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए सार्वजनिक कंपनी के साथ-साथ जिस निजी कंपनी के साथ करार किया है, उसका नाम 24 घंटे में उजागर करे नहीं तो दिल्ली कांग्रेस उस कंपनी का नाम सार्वजनिक करेगी जिसका फायदा यह सरकार उठाना चाह रही थी.

लवली ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा टेंडर में जीएफआर का साफतौर पर उलंघन किया गया है. जीएफआर किसी भी मंत्री या सरकार से ऊपर होता है, जो भी मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी देश में जेल गए उन सभी ने जीएफआर का ही उल्लंघन किया था.

लवली ने मांग करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरा टेंडर घोटाले की जांच सीबीआई से करवाई जाए. दिल्ली सरकार को सीबीआई की ओर से क्लीन चिट मिलती है तो कांग्रेस पार्टी उनसे माफी मांगेगी, यदि दिल्ली सरकार इस मामले में दोषी पाई जाती है तो उन्हें दिल्ली की जनता को गुमराह करने के लिए माफी मांगनी होगी और त्यागपत्र देना होगा.        

Advertisement

सिर्फ छींटाकशी ही काम

डॉक्टर एके वालिया ने कहा कि आप की दिल्ली सरकार केवल छींटाकशी करने का काम करती है और कोई कार्य धरातल पर नहीं करती. सीसीटीवी कैमरा लगाने के वक्त ऐहतियात बरतना जरुरी है क्योंकि ये कैमरे पूरी दिल्ली में लगाए जाने हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के मामले में यह बहुत बड़ी कमी है क्योंकि कैबिनेट की मंजूरी से पहले ही एएमसी फाइनल कर लिया गया. निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए यह सारा ड्रामा क्यों किया गया?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement