Advertisement

प्लेन के अंदर से चोरी, एयरलाइन के कर्मचारी ने गायब की सोने की बालियां

शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस ने प्लेन के अंदर की सीसीटीवी को खंगाला तो इन दोनों कर्मचारियों की चोरी पकड़ी गई.

कर्मचारियों की चोरी पकड़ी गई कर्मचारियों की चोरी पकड़ी गई
लव रघुवंशी/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

क्या आपने कभी प्लेन के अंदर चोरी की खबर सुनी है? क्या अपने कभी सोचा है कि प्लेन के अंदर भी आपके सामान पर कोई हाथ साफ कर सकता है? सैकड़ों पुलिस वालों की मौजूदगी में भी आपका सामान चोरी हो सकता है.

1 जून को दुबई से एमरेट्स की एक फ्लाइट दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड करती है. ग्राउंड होल्डिंग सर्विसेज के कर्मचारी यात्रियों का सामान प्लेन से उतारना शुरू कर देते हैं. तभी एक शख्स जो कि एरोप्लेन से लगेज उतारने का काम करता है, यात्रियों के बैग को खोलकर चेक करना शुरू कर देता है. जब इस बैग में कोई कीमती सामान नही मिलता तो ये शख्स एक दूसरा बैग उठाता है और जब बैग नही मिलता तो उसे कटर से काट देता है.

Advertisement

बैग काटने के बाद ये शख्स उसमें रखीं सोने की बालियां निकालकर अलग रख देता है और बैग को प्लेन से उतार देता है. बैग से सोने की बालियां चोरी करने के बाद ये शख्स उन्हें अपने साथी को दे देता है. प्लेन के अंदर इन कर्मचरियों की ये पूरी करतूत एरोप्लेन की लगेज बेली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस ने प्लेन के अंदर की सीसीटीवी को खंगाला तो इन दोनों कर्मचारियों की चोरी पकड़ी गई. हवाई जहाज की लगेज बेल्ली से सामान चोरी करने वाले इन दोनों शख्स की पहचान एयर इंडिया सेट्स के कर्मचारी अमित कुमार और रोहित के रूप में हुई. और ये दोनों कई सालो से एयरपोर्ट पर काम कर रहे थे.

पूछताछ के बाद पुलिस को पता लगा कि ये दोनों इससे पहले भी कई यात्रियों का सामान प्लेन की लगेज बेल्ली से चोरी कर चुके हैं. पुलिस अब इन दोनों से चोरी का सामान खरीदने वाले शख्स की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement