Advertisement

Engineers Day: इन्होंने बिना सीमेंट के बना दिया था 'कृष्ण राजा सागर' बांध

15 सितंबर को भारत में इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है. 

M Visvesvarayya M Visvesvarayya
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

आज एक ऐसे इंजीनियर का जन्मदिन है जिनकी उपलब्धि पर पूरा देश गर्व करता है. सालों पहले जब बेहतर इंजीनियरिंग सुविधाएं नहीं थीं, तकनीकी नहीं थी तब एक इंजीनियर ने ऐसे विशाल बांध का निर्माण पूरा करवाया जो भारत में इंजीनियरिंग की अद्भुत मिसाल के तौर पर गिनी जाती है. वो इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैय्या थे.  उनका जन्म साल 15 सितंबर 1860 में हुआ था. भारत में उनके जन्मदिन को 'इंजीनियर्स डे' के रूप में मनाया जाता है.

Advertisement

विश्वेश्वरैय्या का जन्म मैसूर ( मौजूदा कर्नाटक) के कोलार जिले में हुआ था.

उनके पिता का नाम श्रीनिवास शास्त्री तथा माता का नाम वेंकटलक्षम्मा  था.

'दूरदर्शन' जिससे भारत में शुरू होता है टेलीविजन का इतिहास

उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने बंगलुरु के सेंट्रल कॉलेज में दाखिला लिया. घर की आर्थिक हालात बेहद खराब थी. वो ट्यूशन के जरिए पढ़ाई का खर्च निकालते थे. वो काफी होनहार छात्र थे. सरकारी मदद से उन्होंने पुणे के साइंस कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया. इंजीनियरिंग के बाद वो नासिक में सहायक इंजीनियर के पद पर नियुक्त किए गए थे. 

...कौन हैं रोहिंग्या? जिन्हें कोई भी देश अपनाने को तैयार नहीं

यह एम. विश्वेश्वरैय्या के प्रयासों का ही नतीजा था कि कृष्ण  राज सागर' बांध, भद्रावती आयरन एंड स्टील वर्क्स, मैसूर सैंडल ऑयल एंड सोप फैक्टरी, मैसूर विश्वविद्यालय, बैंक ऑफ मैसूर का निर्माण हो पाया.

Advertisement

उन्‍होंने पानी रोकने वाले ऑटोमेटिक फ्लडगेट का डिजाइन तैयार कर पेटेंट कराया था, जो 1903 में पहली बार पुणे के खड़कवासला जलाशय में इस्‍तेमाल किया गया था. 

वीडियो गेम 'सुपर मारियो ब्रदर्स' को आज भी याद करते हैं बच्चे

1932 में 'कृष्ण राजा सागर' बांध के निर्माण परियोजना में वो चीफ इंजीनियर की भूमिका में थे.  तब इस बांध को बनाना इतना आसान नहीं था क्योंकि 'कृष्ण राज सागर' बांध के निर्माण के दौरान देश में सीमेंट तैयार नहीं होता था.  विश्वेश्वरैय्या ने हार नहीं मानी.  उन्होंने इंजीनियर्स के साथ मिलकर 'मोर्टार' तैयार किया जो सीमेंट से ज्यादा मजबूत था. बांध बनकर तैयार भी हुआ. ये बांध आज भी कर्नाटक में मौजूद है. उस वक्त इसे एशिया का सबसे बड़ा बांध कहा गया था.

 उन्हें 1955 में भारत के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया था.

101 साल की उम्र में 12 अप्रैल 1962 को उनका निधन हुआ था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement