Advertisement

वीडियो गेम 'सुपर मारियो ब्रदर्स' को आज भी याद करते हैं बच्चे

अगर बचपन में 'सुपर मारियो' खेल खेला है तो आप इसे चाहकर भी नहीं भुला सकते. जानें अपने बचपन के हीरो के बारे में. पढ़े पूरी खबर.

Video Games Super Mario Bros Video Games Super Mario Bros
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

90 के दशक में स्कूल में एक ही बंदा था जो गजब का फाइटर था. लॉन्ग जम्प तो ऐसे मारता था कि देखते ही रह जाओगे. हम बात कर रहे हैं आपके और हमारे बचपन के सुपर हीरो मारियो की. आज के दौर में पैदा हुए बच्चों का पता नहीं लेकिन 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा इस खेल का दीवाना रह चुका हैं. आज अपने मारियो का जन्मदिन है.

Advertisement

जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें अपने सुपर मारियो के बारे में

वीडियो गेम सुपर मारियो ब्रदर्स साल 1985 में 13 सितंबर को रिलीज हो गई थी.

इस गेम को शिगेरू मियामोतो ने डिजाइन की और निनटेंडो ने पब्लिश.

...कौन हैं रोहिंग्या? जिन्हें कोई भी देश अपनाने को तैयार नहीं

ये साल 1983 में आई गेम 'मारियो ब्रदर्स' की उत्तराधिकारी थी.

इस गेम को पहले जापान ने रिलीज गया था.

ये गेम 8 वर्ल्ड में बंटी थी, जिसमें  मारियो हीरो था और हरेक में चार सब-लेवल थे.

भारत में बढ़ी चाइल्ड पोर्नोग्राफी सर्च, ऐसे रखें बच्चों को सेफ

इस गेम ने साल 1983 के संकट के बाद गेंमिक उद्योग को उबरने में मदद की.

दुनिया में इसकी 31 करोड़ से ज्यादा प्रतियां बिकीं.

स्पेन में एक सड़क का नाम इस  गेम पर है.जो बेहद मशहूर है.

Advertisement

...इनकी वजह से हुआ सिलाई मशीन का आविष्कार

साल 2015 में इसे वर्ल्ड वीडियो 'गेम हॉल ऑफ' फेम में शामिल किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement