वीके सिंह के ट्वीट से केंद्र सरकार और BJP में नाराजगी
पाकिस्तान दिवस समरोह में विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने सोमवार रात शिरकत की. सिंह ने इसके ठीक बाद ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट में कार्यक्रम को लेकर अपनी राय जाहिर की, जिसमें इस ओर उनका 'असंतोष' झलकता है
पाकिस्तान दिवस समरोह में विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने सोमवार रात शिरकत की. सिंह ने इसके ठीक बाद ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट में कार्यक्रम को लेकर अपनी राय जाहिर की, जिसमें इस ओर उनका 'असंतोष' झलकता है. मंगलवार सुबह से ही राजनीतिक दलों ने इस शिरकत पर निशाना साधते हुए वीके सिंह और केंद्र सरकार पर हमला किया, वहीं अब खबर है कि खुद केंद्र सरकार और बीजेपी अपने मंत्री के 'ट्विटरनामा' से खफा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता समारोह को लेकर वीके सिंह की प्रतिक्रिया से खफा हैं. नेताओं का कहना है कि सिंह समारोह में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, ऐसे में उन्हें इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी.
Advertisement
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में कई अलगाववादी नेताओं ने भी शिरकत की थी. पाकिस्तान उच्चायोग से लौटते ही वीके सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि वह समारोह में सिर्फ अपनी 'ड्यूटी' निभा रहे थे. दिलचस्प है कि इस ओर अपने आखिरी ट्वीट में सिंह ने कहा, ‘एक काम या कार्य जो एक व्यक्ति नैतिक या कानूनी कारणों से करने को बाध्य है.'
इस समारोह में उच्चायोग की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी को भी न्योता दिया गया था. लेकिन दोनों ही समारोह में नहीं पहुंचे. हालांकि कांग्रेस की ओर से मणिशंकर अय्यर ने पार्टी में शिरकत की. मंगलवार सुबह कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस बाबत ट्विटर पर सिंह की आलोचना की. तिवारी ने लिखा कि मोदी सरकार के अन्य मंत्री समारोह में शामिल नहीं हुए, जबकि वीके सिंह इसे अपनी ड्यूटी बता रहे हैं. यह पाकिस्तान के साथ मोदी सरकार की दोहरी नीति को दिखाता है, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया है, 'घृणित कत्वर्य, दम बिरयानी'.