Advertisement

सत्येंद्र जैन बोले- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मीटिंग में मुझे नहीं बुलाया

देश की राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर बढ़ता जा रहा है, लेकिन सत्येंद्र जैन कह रहे हैं कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर किसी बैठक में उन्हें बुलाया ही नहीं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
केशव कुमार/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

गोवा से दिल्ली की सुध लेने लौटे केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अब भी आरोपों की राजनीति में ही फंस गए हैं. देश की राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर बढ़ता जा रहा है, लेकिन जैन कह रहे हैं कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर किसी बैठक में उन्हें बुलाया ही नहीं.

Advertisement

जैन ने किया अस्पतालों का बचाव
चिकनगुनिया से मौत पर अजीब बयानबाजी करते हुए सत्येंद्र जैन ने सरकारी अस्पतालों का बचाव किया. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार एक लाख ओपीडी संचालित करती थी. इसे बढ़ाकर अब दो लाख कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े वैज्ञानिक से पूछ लीजिए, चिकनगुनिया से मौत नहीं होती है. चिकनगुनिया 6 महीने तक पॉजिटिव आता है. पूरी दुनिया में चिकनगुनिया से कहीं मौत नहीं हो रही है तो जांच करने की जरूरत है कि एक ही अस्पताल में चार मौत कैसे हुई. उन्होंने कहा कि विभाग इसकी जांच करेगा.

नगर निगम पूरा करे अपनी जिम्मेदारी
जैन ने बताया कि वो अस्पतालों के इतंजाम को रिव्यु करेंगे और कपिल मिश्रा नगर निगम से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि कपिल मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है कि नगर निगम के साथ मिलकर सड़कों पर निकलें और सफाई कराएं. सफाई करने वाले 8 हजार कर्मचारियों की सैलरी दिल्ली सरकार देती है. रोकथाम की जिम्मेदारी नगर निगम की है. हम उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं जा सकते.

Advertisement

नड्डा ने मीटिंग में मुझे नहीं बुलाया
जैन ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मीटिंग बुलाई है, लेकिन मुझे निमंत्रण नहीं मिला. मेरे साथ हेल्थ डिपार्टमेंट के 30 हजार कर्मचारी काम करते हैं. किसी को भी बुला लिया तो मैं क्या कर सकता हूं. फिलहाल हमने बुधवार को हेल्थ डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी, कमिश्नर, चीफ सेक्रेटरी को बैठक के लिए बुलाया है.

सरकार को रिपोर्ट नहीं दे रहा गंगाराम अस्पताल
निजी अस्पताल गंगाराम में चिकनगुनिया से हुई मौत पर सवाल खड़े करते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों को सतर्क रहने की जरूरत है. अस्पताल ने मीडिया में कहा है, लिखित में नहीं कहा कि चार मौतें हुई हैं. हमने जानकारी मांगी लेकिन उन्होंने सिर्फ एक लैब रिपोर्ट भेजी दी. निजी अस्पताल वाले उम्र नहीं बता रहे हैं. सरकार को जानकारी देने में झिझक रहे हैं.

ऑपरेशनल काम में रुकावट नहीं डाल सकता
अस्पतालों में बेड की कमी पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम फोल्डिंग बेड रखवा देंगे, लेकिन इलाज नहीं रुकेगा. गैलरी या हॉल में बेड डालने पड़े तो वो भी करेंगे. जैन से जब पूछा गया कि वार्ड में बेड खाली होने के बावजूद कई दूसरे वार्ड में मरीजों को जबरन क्यों भर्ती किया जा रहा है? तो मंत्री ने कहा कि नया वार्ड तब खोला जाता है, जब ज्यादा मरीज आ जाते हैं. किसी मरीज को बेड देना प्रशासन का काम है, मैं ऑपरेशनल काम में रुकावट नहीं डाल सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement