Advertisement

वोटर आईडी, पैन में दिक्कत नहीं तो एनपीआर में क्योंः रविशंकर प्रसाद

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होने के बाद देश में जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर दिक्कत क्यों हो रही है.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटोः PTI) केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटोः PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

  • रविशंकर ने कहा- CAA, NRC का कोई संबंध नहीं
  • प्रसाद बोले- कांग्रेस करे तो सही हम करें तो गलत

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होने के बाद देश में जारी विरोध- प्रदर्शनों के बीच केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर दिक्कत क्यों हो रही है.

उन्होंने कहा कि जब वोटर आईडी कार्ड बनवाते हैं तब अपने माता-पिता के नाम आप देते हैं. पैन कार्ड बनवाते हैं, तब भी आप माता-पिता के नाम, मोबाइल नंबर देते हैं. आधार कार्ड बनवाते हैं तब भी डॉक्यूमेंट्स देते हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब आप दाखिला कराने स्कूल-कॉलेज जाते हैं तब भी माता-पिता के नाम बताते हैं. ऐसे में एनपीआर से दिक्कत क्यों हो रही है.

Advertisement

पी चिदंबरम ने कहा था एनपीआर होगा

केंद्रीय कानून मंत्री ने विपक्षी दल कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि सब विरोध कर रहे हैं, लेकिन वह क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए-2 की सरकार में तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम ने लिखा था कि एनपीआर जरूरी है. चिदंबरम ने 2010 में एनआरसी का समर्थन किया था लोकसभा में. आज राहुल गांधी कह रहे हैं कि देश डूब रहा है. वह करें तो सही और हम करें तो गलत.

इससे पहले रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कांग्रेस शासित प्रदेशों में शांति का उल्लेख करते हुए विरोधी दल को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि जब अशोक गहलोत, तरूण गोगोई पत्र लिखते हैं, मनमोहन सिंह संसद में पाकिस्तान से आए हिंदू सिख को सम्मान और सुविधाएं देने की बात करें तो ठीक है. हम वही कर दें तो गलत. उन्होंने यह भी साफ किया कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर का आपस में कोई संबंध नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement