Advertisement

आम आदमी को राहत, सस्ती होंगी दवाइयां

आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 18 और दवाओं की कीमतों की सीमा तय की है. जीवनरक्षक दवाओं की कीमतों को पहुंच के दायरे में लाने के लिए यह कदम उठाया गया है. इन दवाओं का इस्तेमाल कैंसर, संक्रमण और अन्य बीमारियों के इलाज में होता है.

सस्ती होंगी दवाईयां सस्ती होंगी दवाईयां
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 18 और दवाओं की कीमतों की सीमा तय की है. जीवनरक्षक दवाओं की कीमतों को पहुंच के दायरे में लाने के लिए यह कदम उठाया गया है. इन दवाओं का इस्तेमाल कैंसर, संक्रमण और अन्य बीमारियों के इलाज में होता है.

इस फैसले से ये जरूरी दवाएं सस्‍ती कीमत पर मिलेंगी. नेशनल फ़ार्मासूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने बाताया है कि जिन नई दवाओं की कीमतों पर लगाया गया है, उनमें जरूरी जीवनरक्षक दवाएं शामिल हैं. साथ ही 39 फार्मूलेशन पैक के संदर्भ में दाम तय या संशोधित किए हैं. सरकार के इस फैसले के बाद इन दवाओं के दाम एक सीमा से ज्‍यादा नहीं बढ़ा पाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement