Advertisement

केंद्र ने दिल्ली के मुख्य सचिव को हटाया, फिर बढ़ सकती है केजरीवाल से तकरार

केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव केवल कुमार शर्मा को हटा दिया और उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग का सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है.

केंद्र ने दिल्ली के मुख्य सचिव को हटाया केंद्र ने दिल्ली के मुख्य सचिव को हटाया
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव केवल कुमार शर्मा को हटा दिया और उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग का सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है.

इस कदम से एक बार फिर दिल्ली की केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच एक नई तकरार शुरु होने की संभावना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने शर्मा को उच्च शिक्षा विभाग में ओएसडी नियुक्त किए जाने को मंजूरी दी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक आदेश में बगैर कोई कारण बताए कहा गया है कि अधिकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में सचिव का पद संभालेंगे.

Advertisement

फिलहाल इस पद पर विनय शील ओबराय हैं जो अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. केवल कुमार शर्मा केंद्र शासित क्षेत्र के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह पिछले साल दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव बने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement