Advertisement

Exclusive: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़े बदलाव की तैयारी, केवल यात्री विमानों के लिए होगा T3

दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले दिनों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. केंद्र सरकार सभी यात्री विमानों को एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 (T3) से ऑपरेट किए जाने की योजना बना रही है.

दिल्ली एयरपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले दिनों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. केंद्र सरकार सभी यात्री विमानों को एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 (T3) से ऑपरेट किए जाने की योजना बना रही है.

अभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों ही उड़ानें T3 और 1D से संचालित हो रही हैं. इस पूरी कवायद का मकसद यह है कि विमान के किराए में कमी की जा सके. साथ ही विमान पर सवार होने में यात्रियों को कम वक्त लगे, जिससे ईंधन की भी बचत हो.

Advertisement

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली एयरपोर्ट को संचालित करने वाली अथॉरिटी से इस बारे में ठोस प्लान पेश करने को कहा है. यह बताने को कहा गया है कि किस तरह T3 से केवल यात्री विमानों का ही संचालन हो.

'मेल टुडे' के पास वह चिट्ठी है, जो मंत्रालय ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) को लिखी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने DIAL और संबंधित एजेंसियों के साथ गुरुवार को एक आपात बैठक बुलाई है. ऑपरेटर को टर्मिनल 1D से केवल मालवाही विमानों के संचालन के लिए सुरक्षित करने की संभावना तलाशने को कहा गया है.

मंत्रालय में सचिव स्तर के अधिकारी यूके भाटिया ने कहा, 'DIAL 1D को केवल मालवाही विमानों के लिए रिजर्व करने की संभावनाओं के बारे में बताए. साथ ही T3 से केवल यात्री विमानों के संचालन का प्लान बताया जाए.'

Advertisement

बहरहाल, देखना यह है कि मंत्रालय की नई कवायद से विमान यात्रियों के किराए में कितनी कमी आ पाती है. साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर सुविधाओं में कितना इजाफा हो पाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement