Advertisement

'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' के किरदार में नजर आएंगे मोहित रैना

'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' का किरदार अब आपको मोहित रैना नि‍भाते नजर आएंगे. मोहित सीरियल महादेव में भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं.

मोहित रैना बनेंगे अशोका मोहित रैना बनेंगे अशोका
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

छोटे पर्दे का हिट शो 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में अब आपको नया अशोका नजर आने वाला है. इस शो में अशोका का अब बड़ा रूप देखने को मिलेगा. अभी तक इस रोल को सिद्धार्थ निगम निभा रहे थे. लेकिन बड़े अशोका का किरदार मोहित रैना निभाएंगे.

कलर्स पर जारी इस सीरियल में अशोका की भूमिका अभी युवा एक्टर सिद्धार्थ निगम अदा कर रहे हैं. चैनल में 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' टॉप रेटेड सीरियल में से एक है और छोटे अशोका की भूमिका सिद्धार्थ निगम निभा रहे है.

Advertisement

गौरतलब है कि मोहित छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार हैं. मोहित सीरियल महादेव में भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं. लोगों ने उनको काफी पसंद भी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement