Advertisement

एनडीए में सहयोगी चंद्रबाबू नायडू ने कहा- नोटबंदी से हो रही दिक्कत

एनडीए की प्रमुख सहयोगी शिवसेना पहले से ही नोटबंदी का खुलकर विरोध कर रही है. अब  एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'नोटबंदी हम नहीं चाहते थे, अब भी काफी समस्याएं हैं. लोगों को इससे दिक्कत हो रही है.'

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

नोटबंदी के मामले में एनडीए को अपने एक और सहयोगी से झटका लगा है. अब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी कहा है कि इससे लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं. एनडीए की प्रमुख सहयोगी शिवसेना पहले से ही नोटबंदी का खुलकर विरोध कर रही है. एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'नोटबंदी हम नहीं चाहते थे, अब भी काफी समस्याएं हैं. लोगों को इससे दिक्कत हो रही है.'

Advertisement

नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार का विरोध कर रही उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने पहले से ही कड़े तेवर दिखााए हैं. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल में कहा था कि अगर 30 दिसंबर के बाद भी लोगों की परेशानियां जारी रहीं तो शिवसेना विरोध तेज कर सकती है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 30 दिसंबर के बाद हालात सामान्य हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार से सीख लेते हुए ठाकरे ने नोटबंदी के दौरान जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने का सुझाव भी दिया था. शिवसेना केंद्र की एनडीए सरकार में दूसरी सबसे बड़ी साझेदार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement