Advertisement

छठ पूजा की पौराण‍िक व्रत कथा, पूरा होगा संतान सुख का सपना

सुनें छठ व्रत कथा, पूरी होगी संतान की इच्छा...

छठ पूजा छठ पूजा
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

छठ पूजा व्रत, जिसे सूर्य षष्टी भी कहा जाता है. छठ पूजा कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्टी को मनाई जाती है. छठ पूजा का पर्व चार दिनों तक मनाया जाता है. यह पर्व चतुर्थी से सप्तमी तक चलता है.

इस व्रत में माता छठी की पूजा की जाती है. वेदों के अनुसार भगवान सूर्य देव की पत्नी उषा (छठी मैया ) की पूजा की जाती है . इस दिन छठी माता की पूजा की जाती हैं और छठी माता बच्चों की रक्षा करती हैं. इसे संतान प्राप्ति की इच्छा से किया जाता है.

Advertisement

इस दिन सूर्य देव की विशेष पूजा का विधान है. इस पूजा के द्वारा सूर्य देव को धन्यवाद दिया जाता है , जिनकी कृपा से ही इस पृथ्वी पर जीवन संभव हो पाया है और जो हमें आरोग्य प्रदान करते हैं. भगवान सूर्य देव ही एकमात्र ऐसे देव है जिन्हें हम प्रत्यक्ष देख सकते हैं.

सूरज के प्रकाश से ही पृथ्वी पर प्रकृति का चक्र चलता है. खेती के द्वारा अनाज और वर्षा के द्वारा जल की प्राप्ति हमें सूर्य देव की कृपा से ही होती है. सूर्य षष्टी की पूजा भगवान आदित्य के प्रति अपनी श्रद्धा और कृतज्ञता को दर्शाने के लिए ही की जाती है.

इस त्योहार को बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश एवं भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हर्षोल्लास एवं नियम निष्ठा के साथ मनाया जाता है.

इस त्योहार में देवी षष्ठी माता एवं भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए स्त्री और पुरुष दोनों ही व्रत रखते हैं. इसमें गंगा स्नान का महत्व सबसे अधिक होता हैं. लोक मान्यताओं के अनुसार सूर्य षष्ठी या छठ व्रत की शुरुआत रामायण काल से हुई थी. इस व्रत को सीता माता समेत द्वापर युग में द्रौपदी ने भी किया था. इस दिन षष्टी देवी की कथा भी सुनी जाती है जो इस प्रकार से है...

Advertisement

छठ व्रत कथा

कथा के अनुसार प्रियव्रत नाम के एक राजा थे. उनकी पत्नी का नाम मालिनी था. दोनों की कोई संतान नहीं थी. इस बात से राजा और उसकी पत्नी बहुत दुखी रहते थे. उन्होंने एक दिन संतान प्राप्ति की इच्छा से महर्षि कश्यप द्वारा पुत्रेष्टि यज्ञ करवाया. इस यज्ञ के फलस्वरूप रानी गर्भवती हो गईं.

नौ महीने बाद संतान सुख को प्राप्त करने का समय आया तो रानी को मरा हुआ पुत्र प्राप्त हुआ. इस बात का पता चलने पर राजा को बहुत दुख हुआ. संतान शोक में वह आत्म हत्या का मन बना लिया. लेकिन जैसे ही राजा ने आत्महत्या करने की कोशिश की उनके सामने एक सुंदर देवी प्रकट हुईं.

देवी ने राजा को कहा कि मैं षष्टी देवी हूं. मैं लोगों को पुत्र का सौभाग्य प्रदान करती हूं. इसके अलावा जो सच्चे भाव से मेरी पूजा करता है, मैं उसके सभी प्रकार के मनोरथ को पूर्ण कर देती हूं. यदि तुम मेरी पूजा करोगे तो मैं तुम्हें पुत्र रत्न प्रदान करूंगी. देवी की बातों से प्रभावित होकर राजा ने उनकी आज्ञा का पालन किया.

राजा और उनकी पत्नी ने कार्तिक शुक्ल की षष्टी तिथि के दिन देवी षष्टी की पूरे विधि -विधान से पूजा की. इस पूजा के फलस्वरूप उन्हें एक सुंदर पुत्र की प्राप्ति हुई. तभी से छठ का पावन पर्व मनाया जाने लगा.

Advertisement

छठ व्रत के संदर्भ में एक अन्य कथा के अनुसार जब पांडव अपना सारा राजपाट जुए में हार गए, तब द्रौपदी ने छठ व्रत रखा. इस व्रत के प्रभाव से उसकी मनोकामनाएं पूरी हुईं तथा पांडवों को राजपाट वापस मिल गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement