Advertisement

छत्तीसगढ़: दूसरे दौर में 1000 से ज्यादा उम्मीदवार, 23% करोड़पति

मंगलवार को दूसरे चरण के लिए 19 जिलों की 72 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी सीटों पर मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक है.

Chhattisgarh Assembly Election 2018 Chhattisgarh Assembly Election 2018
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के तहत 72 विधानसभा सीटों पर मंगलवार सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हो गया. इस चरण के मतदान में कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर लगी है. दूसरे चरण के मतदान से जुड़ी कई बातें यहां जानें...

1. दूसरे चरण में 1079 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें से 113 अनुसूचित जाति और 176 अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं, इसमें 119 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.

Advertisement

2. विधानसभा क्षेत्र बिन्द्रानवागढ़ के दो मतदान केन्द्रों आमामोरा और मोढ़ में सुबह सात बजे से दोपहर तीन तक बजे तक तथा शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदान समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है.

3. दूसरे चरण में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 19336 है. इसमें संवेदनशील मतदान केन्द्र 444 और संगवारी मतदान केन्द्र 118 हैं. संगवारी मतदान केंद्रों पर मतदान दल की सभी सदस्य महिलाएं होंगी.

4. आज हो रहे मतदान में कुल मतदाताओं की संख्या 1,54,00,596 है. जिसमें पुरुष मतदाता 77,53,337 और महिला मतदाता 76,46,382 हैं, वहीं तृतीय लिंग के 877 मतदाता हैं. मतदान संपन्न कराने के लिए 84688 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है.

5. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं. अर्धसैनिक बलों और पुलिस के लगभग डेढ़ लाख जवानों को तैनात किया गया है.

Advertisement

6. राज्य के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कबीरधाम, जशपुर और बलरामपुर जिले के कुछ हिस्से नक्सल प्रभावित हैं, इन जिलों में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है.

7. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में मतदाता जिन 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे उनमें कसडोल सीट से विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और रमन मंत्रिमंडल के नौ सदस्य रायपुर दक्षिण सीट से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, भिलाई से प्रेम प्रकाश पांडेय, बैकुंठपुर से भैयालाल राजवाड़े, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहिले, प्रतापपुर से रामसेवक पैकरा, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, कुरूद से अजय चंद्राकर और नवागढ़ से दयालदास बघेल शामिल हैं.

8. अंबिकापुर से विधानसभा में विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव, पाटन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, सक्ति से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत, दुर्ग ग्रामीण से सांसद ताम्रध्वज साहू, मरवाही से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और कोटा से उनकी पत्नी रेणु जोगी के भाग्य का भी फैसला करेंगे.

9. दूसरे चरण की 72 सीटों में से 17 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए तथा नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इन 72 सीटों में से 43 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं कांग्रेस को 27 तथा बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई थी.

Advertisement

10. दूसरे चरण में कुल 1079 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, ADR ने इनमें से 1059 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया है. दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 23% उम्मीदवार करोड़पति हैं, वहीं, कांग्रेस के 18 और भाजपा के 6 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

To get latest update about Chhattisgarh elections SMS CG to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement