Advertisement

छत्तीसगढ़: CM के ई-जनदर्शन में महिला ने की श‍िकायत, नप गए 2 अफसर

सीता बाई ने अपनी शिकायत में कहा था कि गांव में बिजली पहुंचाने के लिए ट्रांसफार्मर लगा है, लेकिन अक्सर वो खराब हो जाता  है. उसे सुधारने के नाम पर अफसर रुपयों की मांग करते हैं.

सीएम रमन स‍िंह (फाइल) सीएम रमन स‍िंह (फाइल)
रणविजय सिंह/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इन दिनों ई जनदर्शन शुरू किया है. इसके पहले दौर में बिजली विभाग के दो अफसर नप गए हैं. दोनों को प्राथमिक जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है.मामला रिश्वतखोरी का है. बताया जाता है कि जशपुर जिले की ग्राम पंचायत साल्हेकरा की महिला सीता बाई ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी समस्या मुख्यमंत्री रमन  सिंह को बताई थी.

Advertisement

सीता बाई ने अपनी शिकायत में कहा था कि गांव में बिजली पहुंचाने के लिए ट्रांसफार्मर लगा है, लेकिन अक्सर वो खराब हो जाता  है. उसे सुधारने के नाम पर अफसर रुपयों की मांग करते हैं. यही नहीं महीनो तक ट्रांसफार्मर नहीं सुधारते. बिजली मुहैया नहीं होने के बावजूद उन्हें बिजली बिल थमा दिया जाता है. बिल नहीं भरने की सूरत में मीटर कनेक्शन काट दिया जाता है. यह शिकायत मुख्यमंत्री ने बड़े गौर से सुनी.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत ऊर्जा विभाग के सचिव और बिजली वितरण कंपनी के एम.डी. को मौके पर जाने के निर्देश दिए. प्राथमिक जांच के बाद पीड़ित महिला की  शिकायत सत्य पाई गयी. रिपोर्ट मिलते ही मुख्यमंत्री सचिवालय ने दोनों ही अफसरों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए. इसमें एक्जीक्यूटिव इंजिनियर आशीष टोप्पो और असिस्टेंट इंजिनियर संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement