Advertisement

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर बवाल, पार्टी दफ्तर में जमकर तोड़फोड़

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 12 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ (फोटो, ANI) कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ (फोटो, ANI)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, राजनीतिक दलों में टिकटों को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी कुछ ऐसा ही हुआ, यहां टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस दफ्तर में बवाल हो गया.

रायपुर दक्षिण सीट के लिए उम्मीदवार के नाम के लिए कांग्रेस समर्थकों ने दफ्तर में तोड़फोड़ की. नाराज कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां तक तोड़ दीं. कार्यकर्ता रायपुर दक्षिण से कन्हैया अग्रवाल को टिकट देने से नाराज थे. सिर्फ रायपुर ही नहीं बल्कि बिलासपुर में भी टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया.

Advertisement

बता दें कि इस सीट से राज्य सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जीतते आए हैं, यही कारण है कि कांग्रेस ने जातिगत जोड़तोड़ के हिसाब से ही कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिया है.

इसे भी पढ़ें... PM मोदी पर दिव्या स्पंदना ने किया ट्वीट, BJP ने ऐसे दिया जवाब

कार्यकर्ताओं के इस हंगामे पर पार्टी नेता आर. तिवारी का कहना है कि ये कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भावनाएं हैं, उन्हें बोलने का हक है. जो लोग हंगामा कर रहे थे, उनसे पीएल पुनिया ने बात की है जिसके बाद नाराज कार्यकर्ता चले गए.

पहले मध्य प्रदेश के लिए भिड़े थे नेता

आपको बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली में मध्यप्रदेश के लिए टिकट बंटवारे के लिए बुलाई बैठक में भी कांग्रेस नेता भिड़ गए थे. सूत्रों के हवाले से जो खबर आई थी उसके मुताबिक दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने ही बहस करने लगे.

Advertisement

क्या है रायपुर दक्षिण सीट का इतिहास?

रायपुर शहर की सबसे वीआईपी सीट माने जाने वाली रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रही है. राज्य सरकार में कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इस सीट से विधायक हैं. बृजमोहन अग्रवाल लगातार यहां से जीत दर्ज करते आए हैं. और इस बार भी उनकी दावेदारी मजबूत है.

2013 विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने करीब 25 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. इससे पहले भी उनकी जीत का अंतर हमेशा बड़ा ही रहा है.

2013 विधानसभा चुनाव, सामान्य सीट

बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी, कुल वोट मिले 81429

किरणमय नायक, कांग्रेस, कुल वोट मिले 46630

2008 विधानसभा चुनाव, सामान्य सीट

बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी, कुल वोट मिले 65686

योगेश तिवारी, कांग्रेस, कुल वोट मिले 40747

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस पार्टी ने कुल 85 सीटों के ही उम्मीदवारों का ऐलान किया है. गुरुवार को ही पार्टी ने 19 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, हालांकि इस बार पूर्व सीएम अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी को टिकट नहीं दिया गया है. ताजा जारी लिस्ट में रायगढ़ विधानसभा सीट से प्रकाश नायक, कोटा से विभोर सिंह, बिलासपुर से शैलेष पांडे, रायपुर सिटी नॉर्थ से कुलदीप जुनेदा, रायपुर सिटी साउथ से कन्हैया अग्रवाल को टिकट मिला है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के बारे में...

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.

2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement