Advertisement

छत्तीसगढ़ के बालोद में पूरे परिवार को ज़िंदा जलाने की सनसनीखेज कोशिश हुई नाकाम

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कोटा गांव में एक परिवार को जिन्दा जलाकर मारने की साजिश का खुलासा हुआ है. परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घाट उतारने के लिए आरोपियों ने पूरी तैयारी की थी. लेकिन उनकी यह कोश‍िश नाकामयाब रही.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दिनेश अग्रहरि/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कोटा गांव में एक परिवार को जिन्दा जलाकर मारने की साजिश का खुलासा हुआ है. परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घाट उतारने के लिए आरोपियों ने पूरी तैयारी की थी. लेकिन उनकी यह कोश‍िश नाकामयाब रही.

कुछ अज्ञात लोगों ने मंगल-बुध की रात करीब साढ़े बारह बजे गमलाल मरकाम नामक शख्स के घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा दिया और  घर के चारों ओर करंट के तार भी बिछा दिए. फिर घर के छप्पर में आग लगा दी. आग की लपटें  उठने के बाद परिवार के लोगों ने साहस का परिचय दिया. बाहर से दरवाजा नहीं खुलने पर घर के छप्पर के आखिरी छोर से परिवार के सदस्य एक के बाद एक ऊपर चढ़े और बाहर निकल आए. हालांकि बाहर निकलते वक्त गमलाल और उसकी बेटी वीणा करंट की चपेट में आने से घायल हो गए. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Advertisement

परिजनों के मुताबिक रात लगभग साढ़े बारह के आसपास उन्हें छप्पर की लकड़ियां जलने की गंध आई. घर में धुआं उठने लगा. आग तेजी से फ़ैल रही थी. जैसे ही उन्होंने आग की लपटें देखीं, घर के सभी सदस्यों को जगाया गया. गमलाल की पत्नी सुमृत देवी, बेटी सावित्री, दो बेटे धीरज और कमलेश जैसे-तैसे घर से बाहर निकले कमलेश के मुताबिक पिता और उसकी बहन को जैसे ही करंट लगा, वो समझ गए कि किसी ने पूरे परिवार को मारने की साजिश रची है. आग लगने के बाद हुए शोरगुल से पड़ोसी भी जाग गए.

साजिशकर्ताओं ने इस परिवार के सदस्यों को मारने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी. उन्होंने सड़क में लगे बिजली के सर्विस पोल से डायरेक्ट करेंट का एक तार गमलाल के घर के चारों ओर बांध दिया था, ताकि आग से कोई सदस्य बचा तो करंट से उसकी जान चली जाए. पड़ोसियों ने घायल परिजनों को स्थानीय चिकित्सालय में दाखिल कराया. तीन सदस्यों को तो ज्यादा घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया. शेष तीन मामूली चोट के चलते डिस्चार्ज कर दिए गए. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement

मौके का जायजा लेने के बाद इंस्पेक्टर मनोज बंजारे ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आगजनी और आपराधिक साजिश का प्रकरण दर्ज किया गया है. उन्होंने अंदेशा जाहिर  किया कि इस वारदात में तीन से चार लोग घटना स्थल में मौजूद रहे हैं. हालांकि उन्होंने ऐसा क्यों किया यह नहीं पता चल पाया है. पुलिस गमलाल के परिवार से रंजिश रखने वालों का ब्योरा तैयार कर रही है. गमलाल इस इलाके के रसूखदार किसानो में से एक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement