Advertisement

EXCLUSIVE: छोटा शकील बोला- 'टाइगर के गुनाहों की सजा याकूब को, दाऊद का धमाकों से लेना-देना नहीं'

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील ने याकूब मेमन की फांसी को 'नाइंसाफी' बताया है. उसने 1993 धमाकों के लिए टाइगर मेमन को दोषी माना और कहा कि टाइगर के गुनाहों की सजा याकूब को मिली है.

chhota shakeel chhota shakeel
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील ने याकूब मेमन की फांसी को 'नाइंसाफी' बताया है. उसने 1993 धमाकों के लिए टाइगर मेमन को दोषी माना और कहा कि टाइगर के गुनाहों की सजा याकूब को मिली है.

'आज तक' से फोन पर हुई बात में छोटा शकील ने मुंबई धमाका मामले में दाऊद इब्राहिम का बचाव किया. उसने कहा कि मुंबई धमाकों से दाऊद इब्राहिम का कोई लेना-देना नहीं है और न ही याकूब ने दाऊद का नाम लिया है. उसने कहा कि दाऊद भारत वापस नहीं आएगा.

Advertisement

'याकूब को दाऊद का नाम न लेने की सजा मिली'
छोटा शकील ने यहां तक कहा कि मामले की कानूनी प्रक्रिया के संबंध में उसे भारत पर भरोसा नहीं है. छोटा शकील ने कहा कि सरेंडर करने के बावजूद याकूब के साथ धोखा हुआ. उसने कहा, 'याकूब को सजा इसलिए दी गई क्योंकि उसने दाऊद को इस केस में क्लियर कर दिया था. रॉ ने भी यही बात कही थी. आप उनसे पूछिए.'

'दाऊद के खिलाफ कोई सबूत नहीं'
याकूब को फांसी से छोटा शकील बौखलाया हुआ लग रहा था. उसने कहा- 'डिपार्टमेंट के जितने लोग हैं उन्होंने क्या किया याकूब के साथ. बेगुनाह को फांसी पर चढ़ा दिया.' याकूब को आप बेगुनाह कैसे कह सकते हैं, पूछने पर उसने कहा- 'पूरी दुनिया चिल्ला रही है. बी रमन (रॉ के पूर्व अधिकारी) ने क्या कहा है, वो देखें आप. ये आदमी हाजिर हुआ है. सरेंडर किया है. उसने सारे डॉक्युमेंट्स, ऑडियो-वीडियो दिए हैं. मैंने वो पूरी वीडियो सुनी है. आप लोग रिलीज करें. उसमें दाऊद भाई का क्या है?'

दाऊद के करीबी छोटा शकील ने कहा, 'मीडिया ने देखा है इस चीज को कि हिंदुस्तान में कैसा इंसाफ होता है. लोगों को कैसा इंसाफ मिलता है. एक दिन में चार पिटीशन खारिज होती है. ये कोई कानून है?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement