Advertisement

HIV पीड़ित बच्चे से कुकर्म, 10 साल की सजा

एचआईवी संक्रमित बच्चे से कई बार अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के मामले में बाल गृह के सुरक्षाकर्मी को दस साल के कारावास. गार्ड की पहचान उससे अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने वाले झारखंड निवासी अमरदीप कुजूर के रूप में हुई है.

दिल्ली की एक अदालत ने सुनाया फैसला दिल्ली की एक अदालत ने सुनाया फैसला
मुकेश कुमार/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

दिल्ली की एक अदालत ने सात साल के एचआईवी संक्रमित बच्चे से कई बार अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के मामले में बाल गृह के सुरक्षाकर्मी को दस साल के कारावास की सजा सुनाई है. अदालत में नाबालिग की गवाही और मेडिकल रिपोर्ट से आरोपी का गुनाह साबित हुआ.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गौतम मनन ने कहा कि बच्चे की गवाही विश्वसनीय है. उसने गार्ड की पहचान उससे अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने वाले झारखंड निवासी अमरदीप कुजूर के रूप में की है. उसे बाल यौन अपराध संरक्षण कानून के तहत अपराध के लिए दोषी ठहराया जाता है.

Advertisement

10 साल की सश्रम कारावास की सजा
उन्होंने कहा कि दोषी द्वारा किए गए अपराध की प्रकृति यह मांग नहीं करती कि उसे प्रोबेशन पर छोड़ा जाए. दोषी ने बिन मां बाप के एक बच्चे का शोषण किया. उस पर कोई रहम नहीं दिखाया. न्याय तब होगा जब दोषी को दस साल के लिए सश्रम कारावास की सजा दी जाएगी.

दोषी की दलिलों को किया खारिज
बताते चलें कि अदालत ने अमरदीप की उसके बचाव में दी गई इस दलील को खारिज कर दिया कि पीड़ित एचआईवी विषाणु से संक्रमित है. यदि आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया होता तो वह भी एचआईवी से संक्रमित हो जाता. लेकिन उसकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement