Advertisement

चीन में धमाका, 14 की मौत, 147 घायल

चीन में सोमवार को एक शक्तिशाली धमाके में पांच अस्थायी आवास समेत शिनमिन टाउनशिप की कई इमारत तबाह हो गई. इस विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 147 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

चीन में धमाका चीन में धमाका
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

चीन में सोमवार को एक शक्तिशाली धमाके में पांच अस्थायी आवास समेत शिनमिन टाउनशिप की कई इमारत तबाह हो गई. इस विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 147 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' के अनुसार धमाके में केवल इमारतों को ही नहीं घटनास्थल पर खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. राहत और बचाव कार्य में शामिल अपसर ने बताया है कि घायलों में से 106 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 41 को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया है.

Advertisement

यह विस्फोट शांझी प्रांत में फुगू काउंटी के शिनमिन में स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे हुआ. शुरुआती जांच के मुताबिक एक आवासीय परिसर के अंदर अस्थायी ढांचा बनाया गया था इस विस्फोट से वह क्षतिग्रस्त हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement