Advertisement

किर्गिस्तान में चीनी दूतावास के बाहर कार बम धमाका, मची भगदड़, ड्राइवर की मौत, कई घायल

किर्गिस्‍तान में स्थित चीनी दूतावास के बाहर मंगलवार सुबह एक जबरदस्‍त धमाका हुआ. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जता जा रही है.

किर्गिस्तान में चीनी दूतावास के बाहर धमाका किर्गिस्तान में चीनी दूतावास के बाहर धमाका
केशव कुमार
  • किर्गिस्तान,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

किर्गिस्‍तान में स्थित चीनी दूतावास के बाहर मंगलवार सुबह एक जबरदस्‍त धमाका हुआ. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जता जा रही है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक किर्गिस्‍तान में चीनी दूतावास के बाहर एक कार में ब्‍लास्‍ट हुआ. स्‍थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक यह धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाजें सुनी गई. इसमें कई के घायल होने की भी खबर है.

Advertisement

चीन के न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक यह एक सुसाइड कार बम हमला था. किर्गिस्तान के  हेल्थकेयर मंत्रालय के मुताबिक बम धमाके में कार के ड्राइवर की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. जीकेएनबी स्टेट सिक्योरिटी सर्विस ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है. इसके बाद विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

किर्गिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने इस मुद्दे पर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है. एक स्थानीय न्यूज वेबसाइट 24.kg की खबर के मुताबिक दूतावास के गेट बाहर विस्फोटक से भरी कार लगी हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement