Advertisement

12 साल तक किया गूंगा बनने का नाटक, फिर सही में हो गया गूंगा

साल 2005 में झेचियांग प्रांत में झेंग उपनाम वाले व्यक्ति ने अपना गांव छोड़ा था. किराये के विवाद को लेकर उसने अपनी पत्नी के चाचा की हत्या कर दी थी. उस वक्त झेंग की उम्र 33 साल थी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • बीजिंग,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

चीन में हत्या करने वाले एक व्यक्ति ने अपने अतीत को छिपाने के लिए 12 सालों तक मूक होने का दिखावा किया. आखिरकार एक दिन ऐसा आया वह असल में मूक हो गया.

पत्नी के चाचा की हत्या कर छोड़ा गांव

स्थानीय मीडिया के अनुसार साल 2005 में झेचियांग प्रांत में झेंग उपनाम वाले व्यक्ति ने अपना गांव छोड़ा था. किराये के विवाद को लेकर उसने अपनी पत्नी के चाचा की हत्या कर दी थी. उस वक्त झेंग की उम्र 33 साल थी. बता दें कि वह अपने मूल घर के उत्तर में लगभग 450 मील दूरी पर रह रहा था.

Advertisement

पुलिस के सामने स्वीकार किया अपराध

गांव से निकलने के बाद झेंग ने खुद को मूक बताना शुरू कर दिया. वहां उसने एक झूठी पहचान बना ली. उसने अपना नाम बदल दिया और नौकरी करने लगा. वहां उसने शादी कर ली और पिता भी बन गया.बाद में असल में उसकी आवाज चली गई. बता दें कि उसने पुलिस के समक्ष लिखित में अपना अपराध स्वीकार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement